तीसरे T20 से पहले गौतम गंभीर ने कर दिया बड़ा कांड! फैंस ने लगाई जमकर क्लास

Gautam Gambhir : अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर इस विवाद पर कोई सफाई देते हैं या नहीं. फैंस उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, खासकर तब जब टीम इंडिया का अगला मुकाबला सिर्फ कुछ ही घंटों में होने वाला है.;

Gautam Gambhir
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 12 Oct 2024 5:26 PM IST

Gautam Gambhir : भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे और निर्णायक T20 मुकाबले से पहले एक ऐसा विवाद सामने आया है जिसने भारतीय क्रिकेट के हेड कोच गौतम गंभीर को आलोचनाओं के घेरे में ला दिया है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब गंभीर ने एक बेटिंग ऐप का प्रमोशन सोशल मीडिया पर किया, जिसके बाद फैंस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई.

12 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच से पहले, गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए फैंस से एक बेटिंग ऐप को डाउनलोड करने की अपील की. जिस चीज ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया, वह यह थी कि कुछ समय पहले तक गंभीर खुद ऐसे प्रमोशन के खिलाफ आवाज उठाते रहे थे. इस दोहरे मापदंड के चलते फैंस का गुस्सा उभर आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर गंभीर की आलोचना शुरू कर दी.

गंभीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर

सोशल मीडिया पर कई फैंस ने उनके पुराने बयानों और वीडियो को पोस्ट करते हुए यह जताने की कोशिश की कि गौतम गंभीर ने अपने उसूलों के खिलाफ जाकर यह काम किया है. जिन चीजों के खिलाफ वह पहले खिलाड़ियों की आलोचना करते थे, आज वही काम खुद कर रहे हैं. फैंस ने यह सवाल भी उठाया कि क्या कोच बनने के बाद उनके विचार बदल गए हैं, या यह सिर्फ ब्रांड प्रमोशन के लिए किया गया एक कदम है.

गौतम गंभीर हमेशा से तंबाकू और बेटिंग ऐप जैसी चीजों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते रहे हैं. इंटरव्यू और कई प्लेटफॉर्म्स पर उन्होंने ऐसे ब्रांड्स को प्रमोट करने वाले खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की थी. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले से ठीक पहले खुद गंभीर ने एक बेटिंग ऐप का प्रचार किया, जिससे फैंस भड़क उठे.

फैंस की प्रतिक्रिया

फैंस ने सोशल मीडिया पर गंभीर की इस हरकत पर जमकर क्लास लगाई. कई लोगों ने उनके पुराने वीडियो शेयर कर यह दिखाने की कोशिश की कि वह खुद किस तरह से इस तरह के प्रमोशन के खिलाफ थे. कई फैंस ने यह भी कहा कि गंभीर को अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और उन ब्रांड्स का प्रचार नहीं करना चाहिए जिनसे युवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है.

गंभीर का दोहरा मापदंड

गौतम गंभीर का यह बेटिंग ऐप प्रमोशन उनके प्रशंसकों और आलोचकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ जहां वह हमेशा तंबाकू और बेटिंग से जुड़े ब्रांड्स के खिलाफ खड़े नजर आते थे, वहीं दूसरी तरफ इस तरह के प्रमोशन में शामिल होना फैंस के गुस्से की वजह बन गया. सोशल मीडिया पर फैंस ने गंभीर को आईना दिखाने का काम किया, और यह मामला तेजी से वायरल हो गया.


Similar News