गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने बदली संजू सैमसन की किस्मत, 21 डक के बाद ही टीम से होते बाहर?
आर. अश्विन के यूट्यूब शो पर सैमसन ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ नाकाम रहने के बाद उनका मनोबल गिर गया था. उसी वक्त गंभीर ने उनसे कहा, "चिंता मत करो, मैं तुम्हें तब ही ड्रॉप करूंगा, जब तुम 21 डक मारोगे!" सैमसन के मुताबिक, इस एक लाइन ने उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा दिया. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी उनसे कहा, "हमारे पास सात मैच हैं और मैं तुम्हें सभी सात मैच ओपनर के तौर पर खिलाऊंगा.";
भारतीय क्रिकेट के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ संजू सैमसन लंबे समय तक टीम इंडिया की व्हाइट-बॉल स्क्वॉड में स्थायी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने और सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद उनके करियर का ग्राफ बदल गया.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुए बदलाव में सैमसन को ओपनिंग का मौका मिला, शुरुआत श्रीलंका सीरीज़ में उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, लेकिन उसके बाद बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने तीन शतक जड़कर सभी को चौंका दिया.
अश्विन से बातचीत में खोला दिल का हाल
आर. अश्विन के यूट्यूब शो पर सैमसन ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ नाकाम रहने के बाद उनका मनोबल गिर गया था. उसी वक्त गंभीर ने उनसे कहा, "चिंता मत करो, मैं तुम्हें तब ही ड्रॉप करूंगा, जब तुम 21 डक मारोगे!" सैमसन के मुताबिक, इस एक लाइन ने उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा दिया. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी उनसे कहा, "हमारे पास सात मैच हैं और मैं तुम्हें सभी सात मैच ओपनर के तौर पर खिलाऊंगा."
कठिन सफर, अलग जर्नी
सैमसन ने माना कि टीम में आने-जाने का सिलसिला उनके करियर के शुरुआती आठ-नौ सालों तक चलता रहा. उन्होंने कहा, "लगभग नौ साल के इंटरनेशनल करियर में मैंने सिर्फ 15 मैच खेले थे, लेकिन मैंने हमेशा खुद को पॉज़िटिव रखा और कहा- हर किसी की जर्नी अलग होती है, तुम्हारी भी अलग है."
टी20आई रिकॉर्ड
अब तक 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय में सैमसन ने 861 रन बनाए हैं, औसत 25.32 और स्ट्राइक रेट 152.38. इसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में शॉर्ट बॉल के सामने वह संघर्ष करते दिखे. अब देखना होगा कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी के बीच क्या उन्हें एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है.