क्रिकेटर फुरकान भट्ट पर क्यों लगा बैन? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूछताछ के लिए किया तलब, JCL के दौरान हुआ बड़ा विवाद

जम्मू में आयोजित जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग (JCL) उस समय विवादों में घिर गई, जब एक मैच के दौरान युवा क्रिकेटर फुरकान भट के हेलमेट पर लगे एक झंडे ने हंगामा खड़ा कर दिया. मामला सामने आते ही न सिर्फ टूर्नामेंट आयोजकों में खलबली मच गई, बल्कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.;

( Image Source:  X/ @vishalr25690560 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Jammu And Kashmir Champions League: जम्मू में आयोजित जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग (JCL) उस समय विवादों में घिर गई, जब एक मैच के दौरान युवा क्रिकेटर फुरकान भट के हेलमेट पर लगे एक झंडे ने हंगामा खड़ा कर दिया. मामला सामने आते ही न सिर्फ टूर्नामेंट आयोजकों में खलबली मच गई, बल्कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

विवाद की गंभीरता को देखते हुए टूर्नामेंट आयोजकों ने फुरकान भट पर भविष्य में जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग में खेलने पर बैन लगाने का फैसला किया है. इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय क्रिकेट जगत में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

मैच के दौरान सामने आया मामला

यह घटना जम्मू के केसी स्पोर्ट्स क्लब (KC Sports Club) में खेले गए एक मुकाबले के दौरान सामने आई. मैच के दौरान फुरकान भट के हेलमेट पर लगे फिलिस्तीन के झंडे पर दर्शकों और आयोजकों की नजर पड़ी, जिसके बाद मामला तेजी से तूल पकड़ गया. सूत्रों के मुताबिक, फिलिस्तीन के झंडे को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस और आयोजकों को हस्तक्षेप करना पड़ा.

पुलिस जांच में जुटी, पूछताछ के लिए तलब

मामला संज्ञान में आते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मैच के दौरान फिलिस्तीन के झंडे का इस्तेमाल करने के पीछे फुरकान भट की मंशा क्या थी और क्या इसके लिए किसी तरह की पूर्व अनुमति ली गई थी या नहीं. जानकारी के अनुसार, फुरकान भट को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है और पूरे घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

टीम के आयोजक जाहिद भट ने पुलिस को फोन कॉल के जरिए जानकारी दी कि उन्हें इस तरह के किसी झंडे के इस्तेमाल की कोई पूर्व जानकारी नहीं थी. आयोजकों का कहना है कि यह घटना उनकी जानकारी या अनुमति के बिना हुई.

कौन हैं फुरकान भट?

फुरकान भट जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय युवा क्रिकेटर हैं, जो जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग में नियमित रूप से खेलते रहे हैं. यह लीग कश्मीर घाटी में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है, जहां युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका पाते हैं.

कश्मीर से पहले भी परवेज रसूल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं. फुरकान भट भी उन्हीं सपनों को लेकर मैदान में उतरे थे, लेकिन इस विवाद के बाद उनका क्रिकेट करियर फिलहाल अधर में लटकता नजर आ रहा है.

Similar News