'वरुण चक्रवर्ती ने पिछले एक साल में कई मैच जिताए हैं...', कुंंबले ने की मिस्ट्री स्पिनर की तारीफ; क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगा मौका?

भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वरुण ने पिछले एक या डेढ़ साल में जिस भी टीम की तरफ से खेले हैं, उसे जीत दिलाई है. उनकी यह प्रतिक्रिया न्यूजीलैंड और भारत के बीच ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले के बाद आई है, जिसमें वरुण ने 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 March 2025 5:46 PM IST

Varun Chakravarthy: भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में  5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ने भारत यह मैच 44 रन से जीतकर ग्रुप ए में पहले नंबर पर पहुंच गया. अब टीम का सामना 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा.  कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद वरुण की जमकर तारीफ की. अब पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भी इस मिस्ट्री स्पिनर की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि वरुण ने पिछले एक साल में टीम को कई मैच जिताए हैं. मुझे लगता है कि उन्हें सेमीफाइनल और फाइनल में भी मौका देना चाहिए. 

अनिल कुंबले ने ईएसपीएन क्रिकिइन्फो से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वरुण पिछले एक या डेढ़ साल से असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं. वे जिस भी टीम से खेल रहे हैं, उसको लगातार मैच जिता रहे हैं. चाहे वह तमिलनाडु हो, केकेआर हो या फिर टी-20 इंटरनेशनल में भारत. अब वनडे में भी वे टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

'मुझे लगता है कि भारत चार स्पिनरों के साथ खेल सकता है'

कुंबले ने कहा कि दुबई की पिच पर चार स्पिनरों के साथ खेलना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत चार स्पिनरों के साथ खेल सकता है, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल होगा."

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में किया डेब्यू

वरुण ने इससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दौरान वनडे में अपना डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 52 रन देकर 1 विकेट लिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा, पहले तो मैं नर्वस था, लेकिन सीनियर्स से बात करने से मुझे शांत होने में मदद मिली. मुझे मैच से एक दिन पहले पता चला कि मैं खेलने जा रहा हूं. मैं देश के लिए खेलने की उम्मीद कर रहा था. इसके लिए उत्सुक था, लेकिन दूसरी तरफ मैं थोड़ा नर्वस भी महसूस कर रहा था, क्योंकि मैंने भारत के लिए वनडे में बहुत ज़्यादा नहीं खेला है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ने लगा, मुझे बेहतर महसूस होने लगा. विराट और रोहित भाई मुझसे बात कर रहे थे.

श्रेयस अय्यर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

बता दें कि भारत ने 2 मार्च को खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 98 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए. उनके अलावा, हार्दिक पांड्या ने 45, कप्तान रोहित शर्मा ने 15, विराट कोहली ने 11, अक्षर पटेल ने 42, केएल राहुल ने 23, रविंद्र जडेजा ने 16 और मोहम्मद शमी ने 5 रन बनाए. कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, गेंदबाजी में वरुण के अलावा, कुलदीप यादव ने 2  जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए. 

Similar News