पहले फैलाई मौत की खबर फिर मांगी मांफी, रवि शास्त्री ने क्यों किया ऐसा

रवि शास्त्री की इस माफी ने क्रिकेट प्रशंसकों को यह याद दिलाया कि गलती होना मानवीय है, लेकिन अपनी गलती को स्वीकार कर उसे सुधारना एक महत्वपूर्ण गुण है.;

Ravi Shastri

भारत के पूर्व हेड कोच और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर रवि शास्त्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी गलती कर दी, जिससे उन्हें माफी मांगनी पड़ी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी नारी कॉन्ट्रैक्टर के निधन की खबर शेयर कर दी. हालांकि, जब उन्हें अपनी इस गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत ही पोस्ट को हटाया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि नारी कॉन्ट्रैक्टर स्वस्थ हैं और उनके निधन की खबर महज एक अफवाह थी.

गलतफहमी से फैली अफवाह

रवि शास्त्री ने अपने पोस्ट में यह जानकारी दी थी कि नारी कॉन्ट्रैक्टर, जो 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले भारतीय खिलाड़ी थे, का निधन हो गया है. हालांकि, बाद में उन्हें महसूस हुआ कि यह खबर असत्य थी. शास्त्री ने इसके लिए माफी मांगते हुए कहा कि नारी कॉन्ट्रैक्टर न केवल जीवित हैं, बल्कि स्वस्थ भी हैं. इस प्रकार, अपनी गलती का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत पोस्ट डिलीट कर दी और अपनी गलती की जिम्मेदारी लेते हुए प्रशंसकों से माफी भी मांगी.

कौन हैं नारी कॉन्ट्रैक्टर?

नारी कॉन्ट्रैक्टर भारतीय क्रिकेट के शुरुआती दौर के एक अहम खिलाड़ी रहे हैं. उनका जन्म 7 मार्च 1934 को गुजरात के गोधरा में हुआ था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 1955 में मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी. अपने सात साल के करियर में उन्होंने 31 टेस्ट मैच खेले और 1611 रन बनाए. कॉन्ट्रैक्टर ने इस दौरान एक विकेट भी हासिल किया. उनका आखिरी टेस्ट मैच 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था.

वह चोट जिसने उनके करियर को समाप्त कर दिया

नारी कॉन्ट्रैक्टर के करियर को अचानक विराम देने वाली घटना 1962 की वेस्टइंडीज सीरीज में हुई थी. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफ़िथ की एक खतरनाक बाउंसर उनके सिर पर लग गई थी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई. इस चोट के कारण उनके सिर में मेटल प्लेट्स लगानी पड़ी थी, जो 60 साल तक उनके सिर में रही और 2022 में निकाली गई. इस घटना ने कॉन्ट्रैक्टर के करियर पर समय से पहले ही विराम लगा दिया.

रवि शास्त्री ने क्यों की माफी की मांग?

सोशल मीडिया पर फैली कोई भी गलत जानकारी बहुत जल्दी वायरल हो जाती है और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर सकती है. एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी और कमेंटेटर होने के नाते, रवि शास्त्री ने अपनी जिम्मेदारी को समझा और गलती को सुधारते हुए माफी मांग ली. उनका यह कदम दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर सही जानकारी साझा करना कितना जरूरी है और किसी भी खबर को पहले सत्यापित कर लेना चाहिए.

Similar News