तलाक के बाद Nikki Bella को फिर हुआ प्यार! 20 साल के छोटे BF के नाम से चली हवा, Video देख यूजर्स बोले- हर स्टेप में रोमांस
WWE सुपरस्टार निक्की बेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनका ग्लैमरस अंदाज़ और NFL स्टार कूपर डी-जीन को लेकर उड़ रही डेटिंग की चर्चाएं हैं. नेटफ्लिक्स के Monday Night RAW में निक्की बेला जब फिलाडेल्फिया ईगल्स थीम वाले बोल्ड आउटफिट में रिंग में उतरीं, तो फैंस हैरान रह गए. 42 साल की निक्की के सिल्वर-ब्लैक-ग्रीन बिकिनी लुक ने 22 वर्षीय कूपर डी-जीन के साथ उनके कथित रिश्ते को और हवा दे दी, जिस पर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.;
WWE सुपरस्टार निक्की बेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनका ग्लैमरस अंदाज़ और NFL स्टार कूपर डी-जीन को लेकर उड़ रही डेटिंग की अफवाहें हैं. नेटफ्लिक्स के 'Monday Night RAW' में निक्की बेला जब फिलाडेल्फिया ईगल्स थीम वाले बोल्ड आउटफिट में रिंग में उतरीं, तो फैंस के बीच हलचल मच गई.
42 साल की निक्की बेला ने सिल्वर, ब्लैक और ग्रीन रंग की ईगल्स-प्रेरित बिकिनी पहनकर ऐसा स्टेटमेंट दिया, जिसने उनके और 22 वर्षीय ईगल्स डिफेंसिव बैक कूपर डी-जीन के कथित रिश्ते को और हवा दे दी. सोशल मीडिया पर उनके इस लुक और मूव्स की जमकर चर्चा हो रही है.
ईगल्स के रंगों में सजीं निक्की बेला, रिंग में बिखेरा जलवा
'Monday Night RAW' के दौरान निक्की बेला ने हॉल्टर नेक बिकिनी टॉप, शॉर्ट्स और फिशनेट्स के साथ ईगल्स के रंगों को पूरी शिद्दत से कैरी किया. उनके आउटफिट में क्रिस्टल-स्टडेड डिटेलिंग और नी-हाई स्ट्राइप्ड एथलेटिक सॉक्स ने लुक को और भी आई-कैचिंग बना दिया. मैच से पहले उन्होंने मैचिंग सिल्वर क्रॉप्ड जैकेट भी पहनी, जिसे ट्रिपल थ्रेट मैच शुरू होने से पहले उतार दिया.
ट्रिपल थ्रेट मैच में उतरीं, लेकिन जीत नहीं मिली
ऑरलैंडो के किआ सेंटर में हुए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में निक्की बेला का सामना स्टेफनी वाकर और रैक्वेल रोड्रिगेज से हुआ. कड़ी टक्कर के बावजूद मुकाबला स्टेफनी वाकर ने अपने नाम किया. हालांकि हार के बावजूद निक्की का लुक और कॉन्फिडेंस चर्चा का केंद्र बना रहा. निक्की बेला और कूपर डी-जीन के अफेयर की चर्चाएं दिसंबर की शुरुआत में तेज हुई थीं, जब निक्की ने फिलाडेल्फिया ईगल्स बनाम लास वेगास रेडर्स मैच के दौरान की अपनी ट्रिप का एक रील शेयर किया था.
जर्सी पहनकर फिर भड़काईं अफवाहें
इस रील में वह लिंकन फाइनेंशियल फील्ड स्टेडियम में कूपर डी-जीन के लॉकर के अंदर पोज देती नजर आई थीं. इसके बाद उसी रात दोनों को एक बार में साथ पार्टी करते हुए भी देखा गया. हाल ही में निक्की बेला ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दोबारा लिंकन फाइनेंशियल फील्ड पहुंचीं. इस बार उन्होंने हरे रंग की ईगल्स जर्सी पहनी थी, जिस पर कूपर डी-जीन का नाम और नंबर लिखा था.
वीडियो में वह व्हाइट एथलेटिक शॉर्ट्स के साथ स्टेडियम के एंट्रीवे की ओर चलती दिखीं, जहां ऊपर फिलाडेल्फिया ईगल्स का मैस्कॉट बना हुआ था. इस पोस्ट ने रोमांस की चर्चाओं को और तेज कर दिया. निक्की बेला की शादी 'Dancing With the Stars' के प्रो डांसर आर्टेम चिगविंतसेव से 2024 में तलाक के साथ खत्म हो गई थी. दोनों का एक 5 साल का बेटा माटेओ है.
हालांकि, इन अफवाहों के बीच निक्की ने जनवरी में अपने पॉडकास्ट 'Nikki & Brie Show' में साफ कहा था कि 'मुझे लगता है कि उस स्थिति में दोबारा पहुंचने और अपने शरीर को लेकर आत्मविश्वास महसूस करने में मुझे अभी थोड़ा वक्त लगेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि फिलहाल वह “anytime soon” किसी नए रिश्ते में जाने की योजना नहीं बना रही हैं.
चुप्पी बरकरार, फैंस के सवाल कायम
अब तक निक्की बेला और कूपर डी-जीन के प्रतिनिधियों ने इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन रिंग से लेकर स्टेडियम तक, निक्की के हर कदम ने फैंस को यही सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्या ये सिर्फ फैन मोमेंट है या वाकई कोई नई लव स्टोरी शुरू हो चुकी है?