CSK और DC का मैच देखने पहुंचे धोनी के माता-पिता, क्या आज 'थाला' का होगा आखिरी मैच? रिटायरमेंट की अटकलें तेज
IPL 2025 का 17वां मुकाबला आज CSK और DC के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच को देखने के लिए एमएस धोनी के माता-पिता और पत्नी भी स्टेडियम में आए हुए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या यह 'थाला' का आखिरी मैच होगा? क्या वे आज IPL से अपने रिटायरमेंट का एलान करे देंगे? पढ़ें पूरी खबर...;
Dhoni Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान धोनी के माता-पिता और पत्नी की उपस्थिति ने इन अटकलों को और हवा दी है. फैंस और सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है.
दिल्ली के खिलाफ मैच चेन्नई में हो रहा है. यह सीएसके का होम ग्राउंड है. ऐसे में धोनी के माता-पिता की मौजूदगी फैन्स को हैरान कर देने वाली है. उन्हें लग रहा है कि क्या वे आखिरी बार धोनी को खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम में आए हुए हैं. कुछ फैन्स ने तो धोनी से अपील की है कि वे अभी रिटायरमेंट न लें.
एक फैन्स ने कहा, धोनी के माता-पिता और पत्नी चेपॉक स्टेडियम में उनका उत्साह बढ़ाने के लिए आए हुए हैं. वहीं, दूसरे फैन्स ने कहा कि धोनी को पूरा सीजन खेलना चाहिए.
'यह एमएस धोनी का आखिरी क्रिकेट मैच है'
दूसरे फैन्स ने कहा, एमएस धोनी के माता-पिता बहुत लंबे समय के बाद आज का मैच देखने स्टेडियम आए हैं. सीएसके ने आयुष म्हात्रे को अपने रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है, वे किसी चीज का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें टीम में शामिल किया जा सके. सीएसके के करीबी अधिकारी इस बात के संकेत दे रहे हैं. सभी चीजें एक ही दिशा की ओर इशारा करती हैं - क्या यह एमएस धोनी का आखिरी क्रिकेट मैच है?
ये भी पढ़ें :कब सुधरेगा लखनऊ का यह गेंदबाज? लगातार दूसरे मैच में लगा फाइन; इस बार पंत पर भी चला हंटर
'धोनी की बॉडी लैंग्वेज बता रही है कि वे संन्यास लेंगे'
तीसरे फैन्स ने धोनी के रिटायरमेंट की अटकलों को अफवाह बताने पर कहा कि ऐसा नहीं है. धोनी के माता-पिता स्टेडियम में हैं. यह अस्वाभाविक है. धोनी की बॉडी लैंग्वेज भी यही बता रही है.
धोनी का आईपीएल करियर
- - कुल मैच: 267
- पारी: 232
- कुल रन: 5,289
- औसत: 39.18
- स्ट्राइक रेट: 137.70
धोनी ने 237 मैच CSK के लिए खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 40.30 की औसत और 139.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,715 रन बनाए,
आधिकारिक घोषणा का इंतजार
धोनी के परिवार की दुर्लभ उपस्थिति और मैच के भावनात्मक माहौल के कारण, फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि क्या यह उनका विदाई मैच हो सकता है. हालांकि, धोनी या CSK प्रबंधन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.