क्रिकेटरों की Divorce 11, कैप्टन से लेकर विकेटकीपर तक हैं शामिल

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक हो सकता है. आइए, आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं, जिनका तलाक हो चुका है. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक और रवि शास्त्री भी शामिल हैं.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 Jan 2025 5:01 PM IST

Divorce 11: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. इन अफवाहों को बल तब मिला, जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और एक-दूसरे के साथ की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया. मुंबई के जुहू में चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखाई दिए थे, जिससे यह माना जा रहा है कि कहीं तलाक की खबरों की वजह ये लड़की तो नहीं..

चहल और धनश्री की शादी 2020 में हुई थी. दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी. आइए आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं, जिनका तलाक हो चुका है. इसे Divorce 11 भी कह सकते हैं...

Divorce 11

  1. हार्दिक पांड्या
  2. शिखर धवन
  3. दिनेश कार्तिक
  4. मोहम्मद अजहरुद्दीन
  5. विनोद कांबली
  6. रवि शास्त्री
  7. मोहम्मद शमी
  8. मनोज प्रभाकर
  9. जवागल श्रीनाथ
  10. ब्रेट ली
  11. सनथ जयसूर्या

1- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या का नताशा स्टैनकोविक से तलाक हो चुका है. दोनों ने 2024 में अलग होने का फैसला किया. उनकी शादी 2020 में हुई थी.

2- शिखर धवन

शिखर धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से 2023 में तलाक लिया था. दोनों की 2012 में शादी हुई थी. धवन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

3- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनका 2012 में निकिता वंजारा से तलाक हुआ था. दोनों ने 2007 में शादी की थी. कार्तिक भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल चुके हैं.

4- मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन का दो बार तलाक हो चुका है. उन्होंने पहली बार नौरीन, जबकि दूसरी बार संगीता बिजलानी को तलाक दिया था.अजहरुद्दीन ने 1987 में नौरीन से शादी की और 1996 में तलाक ले लिया. वहीं, संगीता बिजलानी से उन्होंने 1996 में शादी की और 2010 में तलाक ले लिया. अजरुद्दीन टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.

5- विनोद कांबली

विनोद कांबली ने 1998 में नोएला लेविस से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन तक चल पाया और 2005 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद कांबली ने 2006 में एंड्रिया हेविट से शादी की.

6- रवि शास्त्री

रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच के और कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने 19 मार्च 1990 को ऋतु सिंह से शादी की. हालांकि, 22 साल बाद 2012 में दोनों का तलाक हो गया.

7- मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी का हसीन जहां से 2018 में तलाक हुआ. दोनों की शादी 2014 में हुई थी. हसीन की शमी के साथ दूसरी शादी हुई थी. शमी तेज गेंदबाज हैं. वे बैटिंग भी कर लेते हैं.

8- मनोज प्रभाकर

मनोज प्रभाकर का संध्या से तलाक 2013 में हुआ. संध्या ने उन पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बाद में प्रभाकर ने अभिनेत्री फरहीन से शादी कर ली.

9- जवागल श्रीनाथ

जवागल श्रीनाथ तेज गेंदबाज रहे हैं. उनका अपनी पत्नी ज्योत्सना से तलाक हो चुका है, जिसके बाद उन्होंने 2008 में माधवी पत्रावली से दूसरी शादी कर ली.

10- ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2006 में एलिजाबेथ केंप से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और 2008 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद ली ने 2014 में लाना एंडरसन से दूसरी शादी की.

11- सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या श्रीलंका के कोच हैं. उन्होंने 1998 में सुमुधु करुणानायके से शादी की थी, लेकिन एक साल में उनका तलाक हो गया. इसके बाद जयसूर्या ने 2000 में सैंड्रा से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी 12 साल तक ही चल पाया और दोनों का तलाक हो गया.

इसके अलावा, माइकल क्लार्क, तिलकरत्ने दिलशान, शोएब मलिक, माइकल क्लार्क, इमरान खान, वसीम अकरम और जोंटी रोड्स जैसे खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल हैं, जिनका तलाक हो चुका है. इनमें से अधिकांश खिलाड़ियों ने दूसरी शादी कर ली है.

Similar News