... मैं बैठूंगी, 14 साल के इस IPL स्टार क्रिकेटर के लिए आपस में भिड़ी कई लड़कियां

आईपीएल में 14 साल के लड़के ने जो कर दिखाया वह देख हर कोई हैरान रह गया. इतनी कम उम्र में शतक जड़ने वाले वैभव ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है, लेकिन उनकी जीत के बाद सोशल मीडिया पर महिलाएं भद्दे कमेंट्स करने से बाज नहीं आई.;

( Image Source:  x-adavtejashwi )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 3 May 2025 3:53 PM IST

सिर्फ 14 साल की उम्र में, वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. इंडियन प्रीमियर लीग  में जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैदान संभाला, तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं. अपने निडर खेल और शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि देशभर के क्रिकेट लवर्स का दिल भी जीत लिया.

मैच के बाद हर कोई वैभव की बात कर रहा था. हर तरफ बस वैभव सूर्यवंशी का ही नाम गूंज रहा था. लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. जो शुरुआत में जश्न और तारीफों का दौर था, वह धीरे-धीरे परेशान करने वाला मोड़ लेने लगा. सोशल मीडिया पर वैभव को लेकर महिलाओं ने कई भद्दे कमेंट किए.

महिलाओं ने किए भद्दे कमेंट

हैरानी की बात यह थी कि इनमें से ज़्यादातर कमेंट महिलाओं की ओर से आईं. लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर इसका तीखा विरोध शुरू हो गया. कई लोगों ने इन टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की और कहा कि इस तरह के व्यवहार से एक उभरते हुए खिलाड़ी का मनोबल टूट सकता है.

वैभव सूर्यवंशी का शानदार क्रिकेट प्रदर्शन देशभर में तारीफें बटोर रहा था. लेकिन जैसे-जैसे उनकी लोकप्रियता बढ़ी, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा होने लगा, जो बहुत परेशान करने वाला था. इस कमेंट पर लोगों ने कहा कि 'अगर जेंडर को उलट दिया जाता, तो ये एक स्कैंडल बन जाता.'

लड़कों के लिए कोई कुछ नहीं कहता

कई यूज़र्स ने कहा कि जब लड़कियों के साथ ऐसा होता है, तो समाज फौरन आवाज़ उठाता है, लेकिन जब लड़कों को इसी तरह निशाना बनाया जाता है, तो लोग चुप रहते हैं. वैभव सिर्फ 14 साल एक बच्चा है और उनके लिए सोशल मीडिया पर इस तरह की गंदे कमेंट पढ़ना किसी भी मासूम के लिए बहुत भारी हो सकता है.  अब सवाल यह नहीं है कि वैभव कितना अच्छा खेलता है, बल्कि यह है कि क्या हम अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर भी उतनी ही सुरक्षा दे पा रहे हैं, जितनी मैदान पर?

Similar News