जून की भगदड़ के बाद चिन्नास्वामी में लौट रहा है क्रिकेट, क्या RCB के वादे और मुआवज़े से मिली मंज़ूरी?

जून में भगदड़ के बाद बंद पड़ा एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम अब क्रिकेट की मेजबानी के लिए तैयार है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने अपने थिम्मप्पिया मेमोरियल ट्रॉफ़ी के छह मैच यहां कराने का फैसला किया है, हालांकि बिना दर्शकों के. यह कदम आरसीबी द्वारा मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवज़ा देने और सुरक्षा प्रबंधन सुधारने के वादे के बाद आया है. विराट कोहली समेत टीम के कई सदस्यों ने शोक संदेश दिए। चिन्नास्वामी स्टेडियम भारतीय क्रिकेट के कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है.;

( Image Source:  ANI )

बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम एक बार फिर पहले की तरह क्रिकेट की मेजबानी के लिए तैयार है. 18 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफ़ी जीतने के बाद जब रॉयल चैलेंज़र्स बेंगलुरु की टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाने पहुंची तो वहां स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गया जिसमें कई लोगों की जान चली गई. उसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों की मेजबानी के लिए असुरक्षित माना गया था. इससे सभी तरह के क्रिकेट के आयोजन के अधिकार छीन लिए गए थे. इसी स्टेडियम में 30 सितंबर से शुरू होने जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पांच मैच आयोजित किए जाने थे, लेकिन कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने उसकी अनुमति भी नहीं दी थी. पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई घटना के महज़ तीन महीने बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने तय किया है कि वो अपने थिम्मप्पिया मेमोरियल ट्रॉफ़ी के छह मैचों का यहां आयोजन करेगा.

रेड बॉल के इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही 26 सितंबर से इसका सेमीफ़ाइनल और फ़िर फ़ाइनल मैच भी खेला जाएगा. हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले इन मुक़ाबलों के दौरान दर्शकदीर्घा खाली रहेगा. स्टेडियम में किसी भी दर्शक के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि यह एक घरेलू प्री-सीज़न टूर्नामेंट है जिसमें अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, हनुमा विहारी, विजय शंकर और शशांक सिंह जैसे कुछ जाने माने क्रिकेटर अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते नज़र आएंगे.

RCB का वादा और मुआवजा

पिछले हफ़्ते रॉयल चैलेंज़र्स बेंगलुरु ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के उस भगदड़ में मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही थी, साथ ही उनकी तरफ़ से यह भी वादा किया गया कि आगे से वो स्टेडियम में आई भीड़ की सुरक्षा का बेहतर प्रबंधन करेंगे. हालांकि उनके इस वादे से कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड के इस फ़ैसले का सीधा संबंध तो नहीं बता सकते पर यह संयोग ही है कि इसके एक हफ़्ते बाद ही यह ख़बर आई है. आलम ये है कि आरसीबी के एक्स हैंडल पर इस संबंध में पिछले एक हफ़्ते से रोज़ संदेश आ रहे हैं.

RCB के हैंडल पर विराट कोहली का संदेश

चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को भगदड़ उस समय मची थी, जब आरसीबी के क़रीब ढाई लाख फ़ैन्स इस फ़्रेंचाइज़ी के आईपीएल में 18 सालों के इंतज़ार के बाद जीते पहले ख़िताब का जश्न मनाने उमड़ पड़े थे. उसी घटना पर अभी दो दिन पहले ही आरसीबी के एक्स हैंडल से विराट कोहली का एक संदेश आया. जिसमें उन्होंने उस घटना पर दुख जताते हुए आगे ज़िम्मेदारी निभाने की बात कही.

RCB ने अपने हैंडल पर विराट के हवाले से लिखा, "ज़िंदगी में आपको कोई भी चीज़ 4 जून जैसी दिल तोड़ने वाली घटना के लिए तैयार नहीं करती. जिसे हमारे फ़्रेंचाइज़ी के इतिहास का सबसे ख़ुशी का पल होना चाहिए था वो एक दुखद घटना में बदल गया." मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं जिन्हें हमने खो दिया... और हमारे उन फ़ैन्स के लिए जो घायल हुए हैं. आपको हुए नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा हैं. हम मिलकर सावधानी, सम्मान और ज़िम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे."

RCB केयर का गठन

जब यह घटना हुई थी तब आरसीबी की इसे अच्छे से मैनेज नहीं करने को लेकर खूब आलोचना हुई थी. साथ ही इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठी थी. जून की उस घटना के बाद से आरसीबी के एक्स हैंडल से तीन महीने बाद 28 अगस्त को पहला ट्वीट आया. जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी अनुपस्थिति मौन नहीं शोक थी. उन्होंने लिखा, "यह मौन अनुपस्थिति नहीं था. यह शोक था. उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया, और तब से यही खामोशी हमारे लिए जगह बनाने का तरीका बन गई है. उस ख़ामोशी में, हम शोक मना रहे हैं. सुन रहे हैं. सीख रहे हैं. और धीरे-धीरे, हमने सिर्फ़ एक प्रतिक्रिया से बढ़कर कुछ बनाना शुरू कर दिया है. कुछ ऐसा जिसमें हम सचमुच यकीन करते हैं."

25 लाख रुपये का मुआवजा

तब उन्होंने RCB केयर के अस्तित्व में आने की बात कही और उन्होंने जल्द ही अधिक जानकारी साझा करने की बात लिख कर उस ट्वीट को समाप्त किया. अगले ही दिन RCB केयर की ओर से चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में मृतकों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई.

RCB की ओर से आए कई मैसेज

फ़िर तीन सितंबर को विराट कोहली और रजत पाटीदार का मैसेज आया तो अगले ही दिन आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट मो बोबाट ने भी अपना संदेश दिया जिसमें लिखा गया, "लोगों की जान जाना बेहद दुखद है. हम सदमे में हैं. सभी प्रभावित लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. यह त्रासदी हमारी कहानी है और जिन दीवारों को हम पहचानते हैं उन पर उकेरा गया एक दर्दनाक अध्याय है. हम इसे हमेशा याद रखेंगे."

हेड कोच एंडी फ़्लावर की ओर से संदेश आया, "खेल हमें एकजुट करने, हमारे जीवन में असली बेझिझक ख़ुशी लाता है. लेकिन 4 जून को वही ख़ुशी दिल टूटने वाली घटना में बदल गई. जो रात जश्न की होनी थी, वो एक ऐसा पल बन गई जिसे सोच पाना भी मुश्किल है - बहुत दर्दनाक. कोई भी ट्रॉफ़ी, कोई भी जीत, उन ज़िंदगियों से बढ़कर नहीं हो सकती जिन्हें हमने खो दिया. जो परिवार दुख में है, हम आपको देख रहे हैं, आपक दुख हमारा भी है. हम आपके प्यार, आपकी भावना और आपकी यादों को हमेशा अपने साथ रखेंगे."



आरसीबी के मेंटर और बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने भी संदेश दिया, "मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि आप पर क्या बीती होगी. मैं प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि ईश्वर आपको इस कठिन समय से उबरने की शक्ति प्रदान करें."


चिन्नास्वामी स्टेडियम की दास्तां

चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 25 टेस्ट, 31 वनडे और 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले आयोजित किए जा चुके हैं. इसी साल इस ग्राउंड ने आईपीएल मैच के आयोजन का शतक भी बनाया है. इसी मैदान पर सुनील गावस्कर ने 1987 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था तो रोहित शर्मा ने वनडे में यहीं पहला दोहरा शतक जमाया था. इसने 2011 के वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के मैच को टाई होते देखा तो 2016 के वर्ल्ड कप में भारत की बांग्लादेश पर एक रन से रोमांचक जीत का गवाह भी बना. वहीं इस मैदान ने आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर 175 रन बनते भी देखा, जिसे क्रिस गेल ने बनाया था. तो पिछले ही साल आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर भी यहीं बना था, जब 15 अप्रैल 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद ने 387/3 का स्कोर खड़ा किया था.

Similar News