टेस्ट क्रिकेट के बादशाह हैं आर. अश्विन, पहले टेस्ट में चटकाए थे 9 विकेट, जानिए प्लेयर ऑफ द मैच की कहानी
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश को चौंकाते हुए इस प्रारूप में अपना छठा शतक जड़ा. रवींद्र जडेजा के साथ उन्होंने शानदार साझेदारी पारी खेलते हुए भारत को जिताया. इस दौरान उन्होंने इस WTC साइकल में पाकिस्तान बाबर आज़म को भी पीछे छोड़ दिया.;
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन 19 सितंबर 2024 को अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा. इसके साथ ही वह देश के लिए सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 199 रन जोड़कर भारत को पहली पारी में 144/6 की नाजुक स्थिति से उबारने में मदद की. स्टार जोड़ी की बदौलत टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 376 रन बनाने में सफल रही. इस पारी में आर. अश्विन ने अकेले ही सबसे अधिक 113 रन बनाए. इस मैच में आर. अश्विन ने 6 विकेट भी चटकाए हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच की बात करें तो मेहमान टीम 376 रन के जवाब में 149 रन ही बना पाई. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने नई गेंद से कहर बरपाया है. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 287 रन बनाएं, तो बांग्लादेश को 234 रन बनाकर करारी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत ने चेन्नई टेस्ट जीत लिया और बांग्लादेश को 280 रन से हराया. भारत ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश के साथ दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाने वाला है.
आर. अश्विन ने बाबर आज़म को छोड़ा पीछे
आर. अश्विन ने इस पारी के साथ ही WTC 2023-25 में 11 पारियों में 26.63 की औसत से 293 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है. उन्होंने इस WTC चक्र में सबसे अधिक रन बनाने की सूची में बाबर आज़म को भी पीछे छोड़ दिया. पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर ने पिछले साल से इस प्रारूप में अपना फॉर्म खो दिया है और 13 पारियों में 20.46 की औसत से केवल 266 रन ही बना पाए हैं. उन्होंने WTC के इस संस्करण में अभी तक 50 से अधिक का स्कोर भी दर्ज नहीं किया है.
WTC 2023-25 में सर्वाधिक रन अश्विन और बाबर के नाम
खिलाड़ी | मैच (पारी) | रन | औसत | उच्च स्कोर | 50/100 | डक्स |
रवि अश्विन | 9 (11) | 293 | 26.63 | 113 | 1/1 | 2 |
बाबर आज़म | 7 (13) | 260 | 20.46 | 41 | - | 1 |
अपने पहले टेस्ट मैच में ही अश्विन ने लिए थे 9 विकेट
अनिल कुंबले के रिटायर होने और हरभजन सिंह के खराब फॉर्म के बाद भारत को उनकी सफलता की सख्त जरूरत थी। अश्विन ने अपने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए, जिसमें वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. अपने पहले 16 टेस्ट में उन्होंने नौ बार पांच विकेट लिए और वे सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले और दूसरे सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए, जो मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं.
अश्विन ने 30 बार पांच विकेट चटकाया
अश्विन के टेस्ट करियर की सबसे खास बातें- 30 बार पांच विकेट चटकाना, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के खिलाफ 90-90 विकेट और चार बार एक साल में 50 से ज़्यादा विकेट अपने नाम करना है. 2016-17 के घरेलू सत्र में वह अपने करियर के शिखर पर पहुंच गए, जब उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 27 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ़ पाँच मैचों में 28 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ़ एक मैच में छह विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ चार टेस्ट मैचों में 21 विकेट लिए. ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने से पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने वाले अश्विन निचले क्रम के बल्लेबाज रहे हैं. सटीक शॉट लगाने में माहिर हैं और उनके नाम पांच टेस्ट शतक हैं.