पाकिस्तान से इंडिया आएगी चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने ऐलान कर बता दिया पूरा प्लान
Champions Trophy will come to India from Pakistan:ट्रॉफी टूर आईसीसी की एक पुरानी परंपरा है, जो न केवल मेजबान देश बल्कि अन्य क्रिकेट-प्रेमी देशों को भी टूर्नामेंट के प्रति उत्साहित करती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह आयोजन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा.;
Champions Trophy will come to India from Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तमाम अटकलों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा ऐलान किया है. जनवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भारत आएगी, लेकिन इसका मेजबानी से कोई संबंध नहीं है. दरअसल, बड़े टूर्नामेंट से पहले आईसीसी की परंपरा रही है कि वह एक ट्रॉफी टूर का आयोजन करता है. इसी के तहत चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से होते हुए भारत पहुंचेगी.
ट्रॉफी टूर का शेड्यूल जारी
आईसीसी के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ट्रॉफी टूर की शुरुआत 16 नवंबर 2023 से हो चुकी है, और यह 26 जनवरी 2025 तक चलेगा.
पाकिस्तान: 16 से 25 नवंबर तक विभिन्न शहरों में ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जाएगा.
अफगानिस्तान: 26 से 28 नवंबर तक ट्रॉफी अफगानिस्तान में रहेगी.
बांग्लादेश: 10 से 13 दिसंबर तक ट्रॉफी का दौरा होगा.
साउथ अफ्रीका: 15 से 22 दिसंबर तक ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका में रहेगी.
इसके बाद ट्रॉफी 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया, 6 से 11 जनवरी तक न्यूजीलैंड, और 12 से 14 जनवरी तक इंग्लैंड में घूमेगी. अंत में, 15 जनवरी से 26 जनवरी तक ट्रॉफी भारत में रहेगी.
भारत में ट्रॉफी का अंतिम पड़ाव
भारत में ट्रॉफी का आयोजन विशेष तौर पर 15 से 26 जनवरी तक होगा. इसके बाद ट्रॉफी फिर से पाकिस्तान लौटेगी. 27 जनवरी को पाकिस्तान में एक भव्य इवेंट के साथ ट्रॉफी टूर समाप्त होगा, और टूर्नामेंट की अंतिम तैयारियां शुरू हो जाएंगी.
टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल पर आयोजन संभव
फरवरी-मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना तय है. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करना पड़ सकता है. भारत के लीग मैचों समेत सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले दुबई में खेले जाने की संभावना है.