'इन्हें तो इंडिया की बी टीम भी हरा देगी..',. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर बोले सुनील गावस्कर

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. उसने 23 फरवरी को खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. इस हार के साथ ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को देखते हुए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को तो इंडिया की बी टीम भी हरा देगी.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Feb 2025 6:13 PM IST

Champions Trophy 2025 India Vs Pakistan: भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान पर मिली 6 विकेट से जीत के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस समय के फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान की टीम को तो इंडिया की बी टीम भी हरा देगी. हालांकि, सी टीम के बारे में मुझे ज्यादा यकीन नहीं है.

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड को मिली 5 विकेट की जीत के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने 2017 में टूर्नामेंट जीता था. हालांकि, इसके बाद किस्मत उससे रूठ गई है. वह टी-20 वर्ल्डकप के भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी.

'पाकिस्तान के पास बेंच स्ट्रेंथ की कमी है'

सुनील गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान के पास बेंच स्ट्रेंथ की कमी है. हालांकि, उनके पास हमेशा से ही नेचुरल टैलेंट रहा है. उनके पास बल्ले और गेंद की सहज समझ थी. इंजमाम उल हक को ही देख लीजिए. उनका स्वभाव बहुत अच्छा था. उन्होंने इसके जरिए अपनी तकनीकी कमी को पूरा किया.

'पाकिस्तान को अच्छे खिलाड़ी नहीं मिल पा रहे हैं'

गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग और घरेलू टूर्नामेंट के बावजूद पाकिस्तान को अच्छे खिलाड़ी नहीं मिल पा रहे हैं, जबकि भारत ने आईपीएल के जरिए कई युवा स्टार्स तैयार किए हैं. वे रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद भारत की ओर से भी मैच खेला. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस पर विश्लेषण करना चाहिए . उन्हें यह पता लगाना चाहिए कि उनके पास पहले जैसी बेंच स्ट्रेंथ क्यों नहीं है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश को पहली जीत का इंतजार

बता दें कि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, जबकि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से, जबकि बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. बांग्लादेश और पाकिस्तान अभी एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं.

विराट कोहली ने लगाया नाबाद शतक

भारत और पाकिस्तान के मैच की बात करें तो 23 फरवरी को दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 43वें ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी 56 रनों की शानदार पारी खेली.

Similar News