'शहीदों के परिवार का अपमान कर रही सरकार...', भारत-पाक मैच पर कांग्रेस नेता ने ऐसा क्यों कहा?

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे मैच से पहले कहा कि अगर पाकिस्तान हमारा दुश्मन है तो उसके साथ खेलने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की अनुमति देकर सरकार ने आतंकवाद से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों का अपमान किया है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 Feb 2025 3:58 PM IST

Rashid Alvi On India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच से पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने केंद्र से पूछा कि बीजेपी सरकार ने हमारे दुश्मन के साथ मैच खेलने की परमिशन क्यों दी.

राशिद अल्वी ने कहा, भारत सरकार ने मैच की अनुमति क्यों दी? आप आतंकवाद फैलाने वालों के साथ खेल रहे हैं...क्या यह सही है? अल्वी ने केंद्र सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करने से इनकार कर दिया है और दूसरी तरफ वह दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच आयोजित करने की अनुमति देती है.

'दुश्मन के साथ खेलने का क्या मतलब है'

अल्वी ने कहा कि भाजपा नेता पाकिस्तान के खिलाफ बहुत सारे बयान देता है. वे कहते हैं कि अगर कांग्रेस जीतती है, तो वहां (पाकिस्तान) जश्न मनाया जाएगा. अब, भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम के साथ क्रिकेट खेल रही है, यह किस तरह की नीति है? अगर पाकिस्तान हमारा दुश्मन है, तो उसके साथ खेलने का क्या मतलब है."

अल्वी ने कहा, "भारत सरकार ने बार-बार कहा है कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता, हम बातचीत नहीं करेंगे. क्या यह खत्म हो गया है? क्या कश्मीर में हमारे सैनिक नहीं मारे जा रहे हैं? उस शहीद सैनिक की मां और बहनें क्या सोचेंगी? मैं इसकी निंदा करता हूं और सरकार की यह नीति समझ से परे है."

'सैनिकों के परिवार का अपमान कर रही सरकार'

इसके अलावा, कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार क्रिकेट मैच की अनुमति देकर आतंकवाद से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों का अपमान कर रही है. सवाल यह है कि हमारी सरकार ने इस मैच की अनुमति क्यों दी है. आप उन लोगों के साथ खेल रहे हैं जो आतंकवाद फैलाते हैं. क्या हमारे शहीद सैनिक के परिवार के सदस्य इसे बर्दाश्त करेंगे? वे उनका अपमान कर रहे हैं.

पाकिस्तान से 2017 की हार का बदला लेने उतरेगा भारत

बता दें कि आज के मैच को भारत के लिए 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार का बदला लेने के अवसर के रूप में भी देखा जा रहा है, जब विराट कोहली की टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने से वंचित रह गई थी. 50 ओवर और टी20 विश्व कप के विपरीत, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. उसने 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि भारत को सिर्फ 2 में जीत मिली. पिछली बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने 180 रन से जीत दर्ज की थी.

Similar News