भारत के खिलाफ फिर Headache बने Steve Smith, नॉकआउट मुकाबले में लगाया चौथा अर्धशतक

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर भारत के खिलाफ दीवार बनकर खड़े हो गए. उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 73 रन बनाए. इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने भी 33 गेंद पर 39 रन की पारी खेली.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 March 2025 12:21 AM IST

Steven Smith in ICC ODI tournament knockouts: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में स्टीव स्मिथ  ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 73 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के लगाए.  ऑस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं.

स्टीव स्मिथ आईसीसी वनडे नॉकआउट मुकाबलों में जबरदस्त फॉर्म में दिखाई देते हैं. उन्होंने इस मैच से पहले तक 6 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. आज उनका सातवां नॉकआउट मुकाबला है, जिसमें वे अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं.

2015 के वनडे वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ लगाया शतक

बता दें कि स्मिथ ने 2015 के वनडे वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में 65 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में सिडनी में भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए 105 रन बनाए. वहीं, जब मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेला गया तो स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 56 रन बनाए.

इंग्लैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्डकप में बनाए 85 रन

स्मिथ ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में 85 रन बनाए. वहीं, 2023 के वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 30 रन बनाए. हालांकि, भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने महज 4 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया बड़े लक्ष्य की ओर 

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. ट्रेविस हेड 39, कूपर कोनोली 0, मार्नस लाबुशेन 29, जोश इंगलिश 11 और ग्लेन मैक्सवेल 7 रन बनाकर आउट हुए.

Similar News