न्यूजीलैंड को दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है तो RO-KO समेत इन 5 भारतीय बल्लेबाजों पर लगानी होगी लगाम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है. उसे एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा, जबकि न्यूजीलैंड को इकलौती हार भारत के खिलाफ ही मिली है. भारत को हराकर न्यूजीलैंड दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहती है, लेकिन उसके सामने रो-को यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 5 बल्लेबाजों की कठिन चुनौती है. अगर इन बल्लेबाजों से कीवी गेंदबाज पार पा लेते हैं तो ट्रॉफी उनके हाथ में हो सकती है.;
Champions Trophy 2025 Final Match India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत की कोशिश तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की है. वहीं, न्यूजीलैंड दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेगी. ऐसे में इस मुकाबले के जोरदार होने की पूरी उम्मीद है.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में साल 2000 में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत न्यूजीलैंड से बदला लेने के मूड में है. आइए , जानते हैं वे कौन से 5 बल्लेबाज हैं, जिन पर भारत को तीसरी बार ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी है...
1- विराट कोहली
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. उन्होंने 10 पारियों में 410 रन बनाए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे.
कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 16 पारियों में 7 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाए हैं. शिखर धवन 10 पारियों में 6, राहुल द्रविड़ ने 15 पारियों में 6, सौरव गांगुली ने 11 पारियों में 6 और केन विलियम्सन ने 10 पारियों में 6 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं.
2- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के चारों टूर्नामेंट ( वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्डकप, टी-20 वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी) में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया है. उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में आईसीसी नॉकआउट में 18 पारियों में 2 शतक लगाए हैं. आईसीसी फाइनल में रोहित ने 10 पारियों में 246 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेदों पर 28 रन बनाए थे.
3- श्रेयस अय्यर
मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों पर 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इसके अलावा, न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 30 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया को 249 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी. अय्यर ने इस मैच में 98 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 79 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी 56 रन की उपयोगी पारी खेली थी.
अय्यर का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर बोलता है. उन्होंने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 70.37 की औसत से 563 रन बनाए हैं. उनकी पिछली कुछ पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79, 105, 33, 49, 80,62, 52 और 103 रन बनाए हैं.
4- शुभमन गिल
शुभमन गिल टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. अगर वे एक बार लय में आ जाएं तो टीम को जीत दिलाकर ही दम लेते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 101 रन की पारी खेल कर टीम को 6 विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की थी. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 46 रन बनाए थे. हालांकि, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वे फाइनल में अपनी लय में जरूर नजर आएंगे.
5- अक्षर पटेल
अक्षर पटेल पिछले कुछ मैचों से टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो रहे हैं. उन्हें केएल राहुल से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा रहा है, जिसमें वे खरे भी उतर रहे हैं. अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की थी. इस मैच में उन्होंने 42 रनों की शानदार पारी खेली थी.
बता दें कि भारत अभी तक टू्र्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है, जबकि न्यूजीलैंड को केवल भारत से हार मिली है. ऐसे में 9 मार्च को होने वाला फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.