'बेसब्री से इंतजार है' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बोले रोहित शर्मा, चक्रवर्ती पर क्या कहा?

भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी लीग मुकाबले में 44 रनों से हराकर ग्रुप ए में प्वाइंट टेबल पर पहले नंबर पर कब्जा जमा लिया. इस जीत में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए. भारत अब 4 मार्च को दुबई में ही ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद इस मुकाबले को लेकर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं...;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 March 2025 6:50 AM IST

India Vs Australia Semi-final Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई. टूर्नामेंट का अपना डेब्यू मैच खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाए. इस जीत से कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखे. उन्होंने चक्रवर्ती की तारीफ भी की. 

रोहित ने मैच के बाद कहा कि अंत में एक अच्छा प्रदर्शन करना बहुत महत्वपूर्ण है. न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है, जो शानदार क्रिकेट खेल रही है. अच्छा परिणाम हासिल करना बहुत जरूरी था. उन्होंने कहा कि  हमने एक बेहतरीन मैच खेला. जब हम 30/3 के स्कोर पर थे, तो उस समय पार्टनरशिप बनाना बहुत जरूरी था. मुझे लगता है कि हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. हमारे पास इतनी गुणवत्ता है कि हम उस स्कोर का बचाव कर सकें.

'उसमें कुछ अलग बात है'

वरुण चक्रवर्ती पर रोहित ने कहा कि उसमें कुछ अलग बात है. इसलिए हम देखना चाहते थे कि वह क्या पेश कर सकता है. हमने अगले मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन यह एक अच्छी चुनौती है. इस छोटे से टूर्नामेंट में हर मैच जीतना और सबकुछ सही तरीके से करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि गलतियों को जल्दी सुधारना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वहीं से पता चलता है कि आपकी टीम ऊपर जा रही है या नीचे.

'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच शानदार होगा'

भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच शानदार होगा. वे ICC टूर्नामेंट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम उस दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन मुकाबला होगा. हम इसके लिए तैयार हैं. उम्मीद है कि हम इस मैच को अपने पक्ष में कर सकेंगे.

मिचेल सैंटनर ने हार के बाद क्या कहा?

न्यूजीलैड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि यह पिछली पिचों की तुलना में थोड़ा धीमा विकेट था. हमें पहले से ही इसका अंदाजा था. भारत ने मध्य के ओवरों को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया. श्रेयस ने शानदार पारी खेली, जिसे हार्दिक ने बेहतरीन तरीके से खत्म किया. उन्होंने कहा कि पिच उम्मीद से ज्यादा टर्न ले रही थी और भारत ने अपने चार क्वालिटी स्पिनर्स के साथ हमें अच्छी तरह दबाव में रखा.

'हमारे लिए पावरप्ले में विकेट लेना महत्वपूर्ण था'

सैंटनर ने कहा कि हमारे लिए पावरप्ले में विकेट लेना महत्वपूर्ण था. इसे देखकर अच्छा लगा कि हमने वहां कुछ सफलता पाई. हमारा अगला मैच लाहौर में है, जहां मैट हेनरी अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि उन पिचों पर जहां अच्छी गति और उछाल होगी, उनके पास चार बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. इसलिए हमें देखना होगा कि हम उनके खिलाफ कैसे खेलते हैं. यह भी देखना होगा कि हमें इस्तेमाल की हुई पिच पर खेलना है या नई पिच पर.

Similar News