Travis Head और Steven Smith से कैसे निपटेगी टीम इंडिया? आज भी ताजा है 2023 का 'वो' जख्म
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम 9 मार्च को फाइनल खेलेगी. भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना है तो उसे स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को सस्ते में आउट करना होगा. अगर इनमें में कोई भी विकेट पर टिकने पाया तो टीम इंडिया की फाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी.;
Travis Head Steven Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम 9 मार्च को फाइनल खेलेगी. भारत को 2023 में हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों दर्दनाक हार का सामना करना पड़ा था. यह जख्म करोड़ों भारतीयों के दिल में अभी भी ताजा हैं.
भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है तो उसे ऑस्ट्रेलिया की दो दीवार यानी ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ से निपटना होगा. दोनों का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर बोलता है. दोनों ने भारत के खिलाफ आईसीसी नॉकआउट मैचों में दो सेंचुरी लगाई है.
स्मिथ-हेड ने भारत का कई बार तोड़ा दिल
स्टीव स्मिथ ने 2015 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में 93 गेंदों पर 105 रन, जबकि 2023 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में 268 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली थी. ट्रेविस हेड ने भी डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के खिलाफ 174 गेंदों पर 163 रन बनाए थे.
भारत के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में होते हैं हेड
ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में होते हैं. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस सीरीज में 448 रन बनाए थे. इस हार के साथ ही भारत डब्ल्यूटीसी के फाइनल से बाहर हो गया. हेड ने पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप के दौरान भारत के खिलाफ 76 रन बनाए थे. वहीं, 2023 के वर्ल्डकप फाइनल में उन्होंने 120 गेंदों पर 137 रन की शानदार पारी खेली थी.