इंग्लैंड Vs वेस्टइंडीज मैच में हुई रनों की बारिश से बन गया बड़ा रिकॉर्ड, पहले अंग्रेजों ने फिर कैरेबियाई बल्लेबाजों ने रचा इतिहास
England Vs West indies : इस मैच में न सिर्फ वेस्टइंडीज ने अपने घर पर सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया, बल्कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टी20 क्रिकेट में रनों की बरसात का शानदार नमूना पेश किया. सीरीज के चौथे मैच में बने इस रिकॉर्ड ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और खेल इतिहास में इसे यादगार बना दिया.;
England Vs West indies : ग्रॉस आइस्लेट में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-3 का फासला कर लिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवर में ही 221/5 का स्कोर बनाते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया. यह वेस्टइंडीज का घरेलू मैदान पर सबसे बड़ा सफल रन चेज बन गया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए ओपनर शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
फिल साल्ट और जैकब बेथल की धमाकेदार पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को फिल साल्ट और विल जैक्स की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने पांच ओवरों में 54 रनों की साझेदारी की. जैक्स ने 12 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. साल्ट ने आक्रामक अंदाज में 35 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. कप्तान जोस बटलर ने 23 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया.
हालांकि, मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन 4 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन जैकब बेथल ने पारी को संभालते हुए 32 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल थे. सैम करन ने भी 13 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने सबसे अधिक दो विकेट झटके.
वेस्टइंडीज के ओपनर्स का जलवा
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद आक्रामक रही. ओपनर एविन लुईस और शाई होप ने मात्र 9.1 ओवर में 136 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी. लुईस ने 31 गेंदों में 68 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल रहे. वहीं, शाई होप ने 24 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए.
मिडिल ऑर्डर ने दिलाई आसान जीत
ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद निकोलस पूरन खाता नहीं खोल सके, जबकि शिमरोन हेटमायर भी 7 रन ही बना पाए. कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 38 रनों का अहम योगदान दिया. इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड (17 गेंदों में नाबाद 29) और रोस्टन चेस (8 गेंदों में नाबाद 9) ने टीम को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी.