IND vs SA: दूसरे वनडे से पहले BCCI ने बुलाई हाई-लेवल बैठक, गंभीर-अगरकर से होंगे सवाल-जवाब! जानें पूरा मामला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा. उससे पहले बीसीसीआई ने एक हाई लेवल बैठक बुलाई है. जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सवाल-जवाब होने वाले हैं.;
भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से ठीक पहले बीसीसीआई ने हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और बोर्ड के कुछ शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक बुला ली है.
च से कुछ घंटे पहले आयोजित की जा रही यह बैठक कई बड़े संकेत दे रही है. इस मीटिंग कई पॉइंट्स भी सामने निकलकर आ रहे हैं. इसके रोहित-विराट को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है.
अचानक बैठक क्यों?
स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में बीसीसीआई सचिव देवजीत साइकिया, जॉइंट सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया, कोच गौतम गंभीर और चयन समिति अध्यक्ष अजित अगरकर मौजूद रहेंगे. यह साफ नहीं है कि नए बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास इसमें शामिल होंगे या नहीं. हालांकि यह संभावना बेहद कम है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा या कोई भी सीनियर खिलाड़ी इस बैठक में बुलाया जाएगा. बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक इस मीटिंग का उद्देश्य है, "टीम चयन में निरंतरता और भविष्य की योजनाओं पर स्पष्टता लाना."
टेस्ट सीरीज की हार ने बढ़ाई चिंता
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार ने बोर्ड को कई सवालों पर सोचने पर मजबूर किया है. इस बैठक का मुख्य फोकस रहेगा. इसके अलावा हालिया मैचों में टीम की गलत रणनीति, मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के बीच कम्युनिकेशन गैप और लंबे समय के लिए टीम की योजनाओं को मजबूत करना जैसी बातों पर भी जोर रहने वाला है.
एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है “होम टेस्ट सीजन में कई बार मैदान के अंदर और बाहर अजीब फैसले देखने को मिले हैं. अगले टेस्ट सीरीज में अभी आठ महीने हैं, इसलिए हम पहले अपनी पूरी तैयारी करना चाहते हैं, अगले दो बड़े ICC टूर्नामेंट में भारत टॉप दावेदार होने वाला है, इसलिए सभी रणनीतिक मुद्दों को तुरंत सुलझाना जरूरी है.”
कोहली–रोहित की भूमिका पर भी चर्चा?
पिछले कुछ समय से यह चर्चा तेज है कि बोर्ड विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए मनाना चाहता था. हालांकि रांची वनडे के बाद खुद कोहली ने किसी भी तरह की वापसी की संभावना से साफ इंकार कर दिया है. यह भी माना जा रहा है कि मैनेजमेंट, चयन समिति और सीनियर खिलाड़ियों के बीच कुछ मतभेद हैं, जिन्हें सुलझाने की कोशिश की जा रही है.