बाबर आजम तोड़ेंगे क्रिस गेल का रिकॉर्ड, 11000 रनों के क्लब में होंगे शामिल

बाबर आजम जैसे क्लासिक बल्लेबाज के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना बड़ी बात नहीं है, लेकिन उनका मौजूदा फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय है. फैंस और टीम को उम्मीद है कि बाबर आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल अपनी खोई हुई लय हासिल करेंगे, बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ देंगे.;

babar azam and chris gayle

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज होबार्ट में खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. बाबर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जो फिलहाल वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है.

क्रिस गेल का रिकॉर्ड

क्रिस गेल ने 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान टी20 क्रिकेट में 11,000 रन का आंकड़ा छुआ था. उन्होंने यह उपलब्धि 314 पारियों में हासिल की थी. टी20 क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल का यह रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

बाबर आजम का प्रदर्शन और समीकरण

बाबर आजम ने अब तक 306 मैचों की 295 पारियों में 43.61 की औसत और 129.30 की स्ट्राइक रेट से 10,948 रन बनाए हैं. वह 11,000 रन के जादुई आंकड़े से केवल 52 रन दूर हैं. अगर बाबर इस मुकाबले में 52 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं, तो वह यह उपलब्धि केवल 296 पारियों में हासिल कर लेंगे और सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

टी20 में बाबर के पहले रिकॉर्ड्स

बाबर आजम के नाम पहले ही टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7,000, 9,000 और 10,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनकी निरंतरता और तकनीकी कौशल ने उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बना दिया है. अगर वह आज यह रिकॉर्ड बनाते हैं, तो वह 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, रोहित शर्मा, एरॉन फिंच और जेम्स विंस इस क्लब में शामिल हो चुके हैं.

इस सीरीज में बाबर का प्रदर्शन

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बाबर का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. पहले मैच में वह केवल 3 रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार बने थे, जबकि दूसरे मैच में भी 3 के निजी स्कोर पर जेवियर बार्टलेट ने उन्हें आउट कर दिया. पहले मैच में बाबर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने ओपनिंग की, लेकिन दोनों ही बार वह असफल रहे.

Similar News