ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला?
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का कर चुका है. वह अपने अंतिम लीग मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि भारत का सेमीफाइनल में किससे मुकाबला होगा. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा.;
Champions Trophy Semifinal Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं, जबकि तीन टीमों ने अपना स्थान पक्का कर लिया है. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने, जबकि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. एक स्थान के लिए अब साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच रेस है. अगर आज इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा देता है तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा, लेकिन अगर साउथ अफ्रीका इंग्लैंड को हरा देता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.
ग्रुप ए में इस समय न्यूजीलैंड और भारत के 4-4 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट की वजह से न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है. अगर भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह पहले नंबर पर पहुंच जाएगा, जबकि हारने की स्थिति में वह नंबर दो पर ही रहेगा.
सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत?
- अगर भारत ग्रुप ए में नंबर वन रहता है तो उसका मुकाबला ग्रुप बी की नंबर 2 टीम से होगा.
- अगर भारत ग्रुप ए में नंबर 2 रहता है तो उसका मुकाबला ग्रुप बी की नंबर 1 टीम से होगा.
- अगर ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में शीर्ष पर रहता है और भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला हार जाता है तो वह सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.
- अगर दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को हराकर ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच जाता है और भारत अपना अंतिम ग्रुप ए मैच हार जाता है, तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल होगा.
- यदि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप ए मैच जीत जाता है और दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप बी मैच जीत जाता है, तो सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे.
- यदि भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर रहता है, तो सेमीफाइनल में उसका मुकाबला अफगानिस्तान से भी हो सकता है. हालांकि, इसका चांस न के बराबर है, क्योंकि इसके लिए इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका को भारी अंतर से हराना होगा.