AUS Vs IND: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर 2018 की करारी हार का लिया बदला,136 साल का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

AUS Vs IND: पर्थ टेस्ट में 295 रनों की इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने न केवल सीरीज में बढ़त बनाई, बल्कि विदेश में अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की. यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद की जाएगी. टीम इंडिया के इस प्रदर्शन ने दिखा दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम अब किसी भी परिस्थिति में, किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है.;

India Vs Aus

AUS Vs IND: पर्थ में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर नया इतिहास रच दिया. यह जीत न केवल टीम इंडिया की विदेशी धरती पर सबसे बड़ी जीत बन गई, बल्कि 136 साल पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

२०१८ का बदला पूरा

पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस चुनौती के सामने टिक नहीं पाई और भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा. कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के तेज गेंदबाजों ने दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया. इस जीत के साथ भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया से मिली 146 रनों की हार का बदला दोगुने अंतर से ले लिया.  पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का विशाल लक्ष्य मिला, लेकिन इसका पीछा करते हुए उनकी शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई. महज 29 रनों के अंदर उनके चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इस घटना ने 136 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले, 1888 में मैनचेस्टर में खेले गए एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों को 38 रनों के अंदर गंवाया था.


2018 की हार का मिला करारा जवाब

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछली बार 2018 में आमने-सामने हुए थे. उस मैच में भारत को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार, भारत ने उसी मैदान पर दोगुने अंतर से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया.

पर्थ टेस्ट का रोमांचक लेखा-जोखा

पहली पारी में भारत का प्रदर्शन औसत रहा, और पूरी टीम सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मात्र 104 रनों पर समेट दिया. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 5 विकेट झटके.

दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाजों ने जोरदार खेल दिखाया. यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100 नाबाद) के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की.

ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वे भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों पर ढेर हो गई.

136 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपने शीर्ष 4 विकेट केवल 29 रनों पर गंवा दिए. यह 136 साल में पहली बार हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम इतनी जल्दी ढह गया. इससे पहले, 1888 में मैनचेस्टर में खेले गए एक टेस्ट में उनके शीर्ष 4 बल्लेबाज 38 रनों पर आउट हुए थे.

भारतीय गेंदबाजों का कहर

दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. मोहम्मद सिराज ने 5 और राणा ने 4 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों को जमने का कोई मौका नहीं दिया.

Similar News