AUS Vs IND 1st Test 2024 Perth: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दी सबसे बड़ी शिकस्त
इस जीत के साथ भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब अगला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेगी.;
AUS Vs IND 1st Test 2024 Perth Highlights: भारतीय टीम ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हो गई है. कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस मुकाबले में दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उनके घरेलू मैदान पर बड़ी शिकस्त दी.
पहली पारी में संघर्ष, दूसरी में किया धमाका
मैच की शुरुआत में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि, पहली पारी में टीम केवल 150 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने भी इस अवसर का फायदा उठाने में नाकाम रही और अपनी पहली पारी में केवल 104 रन ही बना सकी.
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया. यशस्वी जायसवाल (161), विराट कोहली (171), और केएल राहुल (77) की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 487/6 पर अपनी पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.
ऑस्ट्रेलिया लड़खड़ाई
534 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए शुरुआती झटके दिए. तीसरे दिन का अंत ऑस्ट्रेलिया ने 12/3 के स्कोर पर किया.
चौथे दिन भी भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा. ट्रेविस हेड (89) और मिचेल मार्श (47) ने थोड़ी प्रतिरोध किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 238 रनों पर ढेर हो गई.
पर्थ में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया
ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली टेस्ट हार है. यह जीत न केवल भारत के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है.
कोहली और जायसवाल का शतक, सिराज और बुमराह चमके
दूसरी पारी में विराट कोहली ने अपना 30वां टेस्ट शतक लगाते हुए 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 161 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी.
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. सिराज ने 5 और बुमराह ने 4 विकेट चटकाए.
भारत की ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीतें
295 रनों से, पर्थ, 2024
222 रनों से, मेलबर्न, 1977
137 रनों से, मेलबर्न, 2018
72 रनों से, वाका, 2008
59 रनों से, मेलबर्न, 1981
भारतीय प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड
यह जीत भारत की क्रिकेटing ताकत का प्रतीक है और आने वाले मैचों के लिए उम्मीदें और बढ़ा देती है.