जायसवाल-गिल की वापसी से संजू और अभिषेक पर संकट के बादल, SKY बोले- अच्चा सिरदर्द है...
भारतीय टीम की यह स्थिति यह दर्शाती है कि बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है. हालांकि, इससे कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता, लेकिन यह प्रतिस्पर्धा टीम को मजबूत बनाती है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जायसवाल और गिल की वापसी के बाद ओपनिंग स्लॉट के लिए कौन सा संयोजन तय होता है और संजू व अभिषेक के लिए क्या नई भूमिका तय होती है.;
भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार से प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि दमदार प्रदर्शन के बावजूद भी खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं है. हाल ही में टी20 सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, लेकिन आगामी सीरीज में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की संभावित वापसी के बाद टीम के ओपनिंग स्लॉट में कड़ा मुकाबला तय है.
संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर चार मैचों की टी20 सीरीज में दो शानदार शतक लगाए. इसके पहले, बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी उन्होंने सेंचुरी ठोकी थी. पांच मैचों में तीन शतक जैसे आंकड़े किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम में जगह सुनिश्चित कर सकते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट की मौजूदा स्थिति में यह कहना मुश्किल है.
अगली सीरीज में जायसवाल और गिल की संभावित वापसी
टीम इंडिया के नियमित ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की आगामी सीरीज में वापसी लगभग तय मानी जा रही है. उनकी मौजूदगी से टीम को स्थिरता मिलेगी, लेकिन इसका असर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर पड़ सकता है, जो फिलहाल ओपनिंग स्लॉट के लिए ऑडिशन दे रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव का बयान- "अच्छा सिरदर्द है"
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब इस चुनौती पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे "अच्छा सिरदर्द" बताया. चौथे टी20 में जीत के बाद सूर्या ने कहा, "अभी इतने दूर की सोची नहीं है. मुझे मौजूदा समय में जीना पसंद है. जब जायसवाल और गिल टीम में आएंगे, तो इस पर बात करेंगे. यह मुश्किल जरूर होगा, लेकिन यह टीम के लिए अच्छा संकेत है."
टीम चयन को लेकर बढ़ी चुनौती
सूर्या ने यह भी कहा कि 20-25 खिलाड़ियों में से 11 या 15 की टीम बनाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. "हमारे पास टीम मैनेजमेंट, सिलेक्टर्स और बीसीसीआई जैसे लोग हैं, जो इस सिरदर्द को संभालने के लिए हैं. जब खिलाड़ी वापसी करेंगे, तो सब मिलकर फैसला करेंगे."