टॉक्सिक मैनेजर टॉक्सिक ही होता है... पहले मैच में हार के बाद बौखलाए LSG के मालिक गोयनका, ऋषभ पंत को सुनाई खरीखोटी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की हार के बाद ऋषभ पंत और संजीव गोयनका की बातचीत सुर्खियों में रही. आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम की पारियों ने DC को जीत दिलाई. पंत की कप्तानी और स्टंपिंग मिस पर सवाल उठे. LSG को अब रणनीति सुधारनी होगी. इस चर्चा ने केएल राहुल विवाद की याद दिला दी.;
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की चौंकाने वाली हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका और डीसी के कप्तान ऋषभ पंत की बातचीत चर्चा का विषय बन गई. एलएसजी की पारी के दौरान टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन अंतिम ओवरों में रन गति धीमी पड़ गई और वे 211-9 तक ही पहुंच सके. डीसी ने भी खराब शुरुआत की, लेकिन आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम की दमदार पारियों ने टीम को एक विकेट से जीत दिला दी.
LSG के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत का व्यक्तिगत प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने बल्लेबाजी में कोई प्रभाव नहीं डाला और स्टंपिंग का एक अहम मौका भी गंवा दिया. मोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे और डीसी के नौ विकेट गिर चुके थे, लेकिन पंत की चूक के चलते डीसी को संभलने का मौका मिला. इसके बाद आशुतोष शर्मा ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई, जिससे पंत के फैसलों पर सवाल उठने लगे.
गोयनका और पंत के बीच हुई बातचीत
हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और ऋषभ पंत के बीच बातचीत कैमरे में कैद हो गई, जिसने प्रशंसकों को 2024 में केएल राहुल के साथ गोयनका की चर्चा की याद दिला दी. पिछले साल एसआरएच से हार के बाद राहुल और गोयनका के बीच तीखी बातचीत हुई थी, जिसे लेकर अटकलें थीं कि इसी वजह से राहुल ने टीम छोड़ने का फैसला किया. इस बार भी गोयनका और पंत की बातचीत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
पंत ने दी हार पर सफाई
हार के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि डीसी की जीत में आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम की पारियों ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने स्वीकार किया कि डीसी की बल्लेबाजी शुरुआत में लड़खड़ा गई थी, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार वापसी कर टीम को जीत दिलाई. पंत ने कहा कि टीम को अपनी गलतियों से सीखना होगा और आगे आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
सीजन में आगे क्या?
डीसी की इस जीत ने टीम को आत्मविश्वास दिया है, जबकि एलएसजी को अपनी रणनीति पर फिर से काम करने की जरूरत होगी. टीम का मिडिल ऑर्डर बार-बार दबाव में बिखर रहा है, जो उनके लिए चिंता का विषय बन सकता है. ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन आगे के मैचों में उनका प्रदर्शन यह तय करेगा कि वह टीम को कैसे संभालते हैं. एलएसजी को अपनी गेंदबाजी और फिनिशिंग स्किल्स में सुधार करना होगा, ताकि वे टूर्नामेंट में मजबूती से वापसी कर सकें.
सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर कई लोगों के रिएक्शन आए हैं. एक्स भक्त नामक यूजर ने लिखा, टॉक्सिक मैनेजर हमेशा टॉक्सिक ही रहता है. इसके बाद तस्वीर में उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ हुई बातचीत की तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों गोयनका की बात सुनते दिख रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा लखनऊ पहली टीम होगी जो आईपीएल 2025 से बाहर होगी.