Weekly Horoscope: मेष से मीन तक किसकी चमकेगी किस्मत, किसे झेलनी होंगी चुनौतियां? जानिए पूरा हफ्ते का हाल

Weekly Horoscope: इस साप्ताहिक राशिफल में जानिए मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल. नया सप्ताह आपके जीवन में क्या बदलाव लाएगा, किन राशियों को धन लाभ और करियर में तरक्की मिलेगी, और किन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी.;

Weekly Horoscope

(Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  State Mirror Astro
Updated On : 26 Jan 2026 7:30 AM IST

Weekly Horoscope: इस साप्ताहिक राशिफल में जानिए मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल. नया सप्ताह आपके जीवन में क्या बदलाव लाएगा, किन राशियों को धन लाभ और करियर में तरक्की मिलेगी, और किन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी.

मेष साप्ताहिक राशिफल

तत्व: अग्नि

स्वामी ग्रह: मंगल

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह खुशियों से सराबोर रहने वाला होगा. इस सप्ताह आपको मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. अचानक धन लाभ योग हैं जिससे पूरे सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. लेकिन आपको बेफिजूल के खर्चों से बचना होगा. आर्थिक स्थित बेहतर रहेगी. करियर के मामलों में इस सप्ताह आप कोई ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं. छात्रों को शिक्षा में बेहतर परिणाम की प्राप्ति की प्राप्ति होगी. सेहत के मामलों में यह सप्ताह अच्छा रहेगा.

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

तत्व: पृथ्वी

स्वामी ग्रह: शुक्र

वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी मिलाजुला रहने वाला होगा. इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. सेहत में सुधार रहेगा. आय के नए-नए अवसरों की प्राप्ति होगी जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. निवेश संबंधी योजना में आपको इस सप्ताह सतर्क होकर चलना होगा.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

तत्व: वायु

स्वामी ग्रह: बुध

मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह परेशानियों से भरा रहेगा. घर-परिवार के मामले में आपको कुछ चिंताओं का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए नौकरी में नए-नए अवसरों की प्राप्त हो सकती है. आपको अपने लक्ष्यों की प्राप्ति होगी लेकिन इसके लिए पूरे सप्ताह आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. व्यापार में इस सप्ताह किसी नई योजना पर काम हो सकता है. वैवाहिक जीवन में साथी संग किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

तत्व: जल

स्वामी ग्रह: चंद्र

कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी राहत देने वाला साबित हो सकता है. धन संबंधी योजनाओं में आपको इस सप्ताह अच्छा लाभ हो सकता है जिससे मन प्रसन्न रहेगा. इस सप्ताह जो काम अधूरे थे वह पूरा होगा. जिन लोगों की कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर आयी थी उनको इस सप्ताह राहत मिल सकता है. इस सप्ताह नए तरह के दोस्त बन सकते हैं. छोटी दूरी की यात्रा करने का अनुभव इस सप्ताह मिल सकता है. आय में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा.

सिंह साप्ताहिक राशिफल

तत्व: अग्नि

स्वामी ग्रह: सूर्य

सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा हुआ होगा. आपकी योजनाएं रंग लाएंगे जिससे आपको काफी धन, तरक्की और सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. मनमुताबिक काम करने का अवसर इस सप्ताह मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का अच्छा साथ मिलेगा. काम के सिलसिले में यह सप्ताह काफी भागदौड़ से भरा हुआ होगा. इस सप्ताह संतान से जुड़ी कुछ अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. यह सप्ताह पढ़ाई में छात्रों को सफलता मिल सकती है. किसी प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट आपके पक्ष में होगा.

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तत्व: पृथ्वी

स्वामी ग्रह: बुध

कन्या राशि वालों के लिए इस सप्ताह कई तरह के सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. लेकिन करियर के मामले में आपके ऊपर हल्का दबाव भी देखने को मिल सकता है. इस सप्ताह आपको अपने आसपास के लोगों से संभलकर रहना होगा. परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा. संतान से जुड़ी अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. इस सप्ताह किसी को धन उधार देने से बचें. इसके अलावा इस सप्ताह आपको निवेश संबंधी किसी योजना को टाल देने होगा नहीं आपको नुकसान हो सकता है.

तुला साप्ताहिक राशिफल

तत्व: वायु

स्वामी ग्रह: शुक्र

तुला राशि वालों को इस सप्ताह मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में बेहतर और कोई बड़ा अवसर प्राप्ति हो सकत है. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको इस सप्ताह बेहतर परिणाम की प्राप्ति होगी. धार्मिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. जो लोग किसी जमीन-जायदाद या मकान आदि की खरीदारी के बारे में सोच रहे हैं उनको कुछ अच्छी डील इस सप्ताह प्राप्त हो सकती है. व्यापार में किसी नई योजना पर इस सप्ताह आपको कामयाबी मिलने के आसार हैं. प्रेम के मामलें में यह सप्ताह खुशखबरी से भरा हुआ होगा.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

तत्व: जल

स्वामी ग्रह: मंगल

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह आत्मविश्वास और साहस से भरा हुआ होगा. करियर-कारोबार के लिहाज से यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. जो लोग इस सप्ताह नौकरी में बदलाव लाना चाह रहे हैं उनको नई तरह के अवसर प्राप्त हो सकते है. इस सप्ताह छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है. वहीं जो लोग सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े हुए है उनको भागदौड़ और व्यस्तता रह सकती है. धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर इस सप्ताह मिलेगा.

धनु साप्ताहिक राशिफल

तत्व: अग्नि

स्वामी ग्रह: गुरु

यह सप्ताह धनु राशि वालों के लिए शुभ और लाभ से भरा हुआ होगा. पूरे हफ्ते कार्यक्षेत्र में आपको नई तरह की जिम्मेदारियां मिल सकती है. सप्ताह ऊर्जा और जोश से भरपूर रहेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में उनके शत्रु हावी हो सकते हैं. सप्ताह आर्थिक परेशानियों से भरा हुआ होगा. लेकिन कारोबार की दृष्टि से सप्ताह के मध्य थोड़ा ठीक कहा जाएगा. इस सप्ताह जो लोग व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं करना चाह रहे हैं वह सफल और लाभकारी साबित होगी.

मकर साप्ताहिक राशिफल

तत्व: पृथ्वी

स्वामी ग्रह: शनि

मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह परेशानियों से भरा हुआ हो सकता है. आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इस सप्ताह घर की मरम्मत के बारे में सोच सकते हैं जिसके चलते पूरे सप्ताह आपकी व्यस्तता रहेगी. लेन-देन के मामलों में आपको इस सप्ताह बच कर रहना होगा. समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेगा और नए तरह के लोगों से मेल-मुलाकात हो सकती है.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

तत्व: वायु

स्वामी ग्रह: शनि

कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह नौकरी में बदलाव और नई योजना पर काम करने के समय रहेगा. आपको अचानक से कोई बड़ा और अच्छे काम का प्रस्ताव आ सकता है. सप्ताह के अंतिम दिनों में आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. इस सप्ताह छात्रों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे परिणामों की प्राप्ति हो सकती है. वहीं इस सप्ताह वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.

मीन साप्ताहिक राशिफल

तत्व: जल

स्वामी ग्रह: बृहस्पति

मीन राशि वालों के लिए माह का अंतिम सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा हुआ होगा. कुछ पुरानी परेशानियों में सप्ताह भर उलझनें बनी रह सकती है. धन के मामले में आपको बहुत ही सोच-समझकर निर्णय लेना होगा. जो लोग किसी तरह के व्यापार में उनको किसी नए काम में निवेश करने से पहले कई बार सोचना होगा. आर्थिक नजरिए से इस सप्ताह आय के कुछ नए-नए स्त्रोत खुल सकते हैं. प्रेम जीवन जीने वालों के बीच रोमांस बढ़ेगा.

Similar News