राशिफल 26 जनवरी 2026: सोमवार के दिन महादेव हाथ होगा किसके सिर? जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन
26 जनवरी 2026 का राशिफल: आज का दिन मेष, वृषभ, मिथुन और सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. जानें सोमवार का भाग्य, करियर में अवसर, स्वास्थ्य के संकेत, प्रेम जीवन की स्थिति और आर्थिक मामलों में लाभ-हानि.;
सोमवार, 26 जनवरी 2026 का राशिफल दर्शाता है कि आज का दिन किस राशि के लिए किस प्रकार रहेगा. मेष राशि वालों को आर्थिक लाभ और प्रेम जीवन में बदलाव मिल सकता है, वहीं वृषभ राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. मिथुन और कर्क राशि वाले अपने कार्यक्षेत्र में सफलता और चुनौती दोनों का सामना कर सकते हैं. सिंह और कन्या राशि वालों को परिवार और कार्यक्षेत्र में संतुलन बनाने पर ध्यान देना होगा. तुला और वृश्चिक राशि के लिए दिन भाग्य और खर्चों के बीच संतुलन का रहेगा. धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को पारिवारिक और आर्थिक मामलों में सावधानी बरतनी होगी.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए सोमवार का दिन अच्छा और शुभ साबित होगा. आय में बढ़ोतरी होगी और धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. बिजनेस करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है. कुल मिलाकर दिन शानदार रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा. किसी काम में आपकी छोटी से लापरवाही भारी पड़ सकती है. किसी निर्णय को जल्दबाजी में करने से आपको बचना होगा. प्रेम संबंधों में आज के दिन आप कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं जिसका असर आपके प्रेम जीवन में देखने को मिलेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रह सकता है. कुछ पुरानी परेशानियां फिर से ऊभर सकती हैं. लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होंगी क्योंकि यह कुछ समय के लिए ही रहेगी. आज के दिन आपके मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. नई नौकरी के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है और प्रमोशन भी हो सकता है. आर्थिक मामलों में आपको लाभ के अवसर मिल सकते हैं. लेकिन आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करना होगा. घर-परिवार के मामलों के लिहाज से दिन अनुकूल रहेगा. कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियों को आपको पूरा करना होगा. जीवनसाथी संग रिश्ते बेहतर रहेंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. अचानक से लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. कोई शुभ समाचार सुनने को मिलता है. जो लोग नौकरी में उनके वेतन में वृद्धि और जिम्मेदारियां बढ़ सकती है. पारिवारिक जीवन में सुखद रहेगा और संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके कामों की सराहना होगी. लेकिन आपके विरोधी नुकसान पहुंचाने की भरसक कोशिश कर सकते हैं, ऐसे में आपको सतर्कता बनाए रखनी होगी. कुछ मामलों में किसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है ऐसे में आपको आवेश में आकर किसी भी तरह के निर्णय लेने से बचना होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा. काम के सिलसिले में ज्यादा भागदौड़ बनी रहेगी. कुछ कार्यो को करने में को विशेष सावधानी बरतनी होगी नहीं तो आपको किसी तरह का नुकसान उठाना पड़ सकता है. अतिउत्साह से आपको बचना होगा. घर परिवार में कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है. करियर में आपको आज उन्नति का मौका मिलेगा. जो लोग किसी तरह के सरकारी काम में हैं उनको सफलता मिल सकती है. आज के दिन वैवाहिक जीवन में सुखों की प्राप्ति होगी. घर-परिवार में किसी तरह के मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए दिन सुखद और अनुकूल रहेगा. पारिवारिक जीवन में आपके प्रभाव और सम्मान में इजाफा देखने को मिलेगा. लव लाइफ में प्रेमी संग बेहतर तालमेल रहेगा जिसके कारण आपको रोमांस के भरपूर मौके मिलेंगे. वाहन आदि चलाते समय अतिरिक्त सावधानी आपको रखनी होगी. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कार्यक्षेत्र में काम की प्रशंसा होगी. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेगी. पुरानी समस्याओं के लिए आपको समाधान के अवसर मिल सकते हैं. लव लाइफ के मामलों में प्रेमी संग रोमांस करने का मौका मिल सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज उनके खर्चों में इजाफा हो सकता है. आज के दिन आपको किसी भी प्रकार की जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचना होगा. आपके खर्चों में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों संग मतभेद हो सकते हैं. कामकाज में आपको बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी जिससे आपका मन पूरी तरह से लगेगा. लेकिन किसी मामले में आपको जल्दबाजी और भावुकता में निर्णय लेने से बचना होगा. आपको आज के दिन किसी को धन उधार देने से बचना होगा नहीं तो उसके वापसी मिलने की संभावना बहुत ही कम होगी.
तुला राशि
तुला राशि वालों को आज के दिन काम-धंधे में कोई सरप्राइज मिल सकता है. जो काम पिछले कई दिनों से पूरे नहीं हो रहे थे वह आज पूरा होगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा मौका मिल सकता है. आज के दिन आपके पारिवारिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. घर पर शाम के समय मेहमानों के आने का सिलसिला रहेगा. आर्थिक मामलों में आपको लाभ होगा और जो लोग किसी तरह के व्यापार आदि में हैं उनकी कमाई में वृद्धि होगी. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. जो लोग विदेशों में रहकर पढ़ाई करना चाह रहे हैं उनका सपना पूरा हो सकता है. सरकारी कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन उलझनों से भरा हुआ होगा. इसी के साथ धन के मामले में आपकी परेशानियों बढ़ सकती है. लेन-देन के मामले में आपको थोड़ा संयम बरतना होगा. आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों के लिए बेहतर रहेगा. ससुराल पक्ष की तरफ से आपको बेहतर लाभ और तालमेल बना रहेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी लेकिन आज आपके खर्चों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के प्रभाव और सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपको अपने माता-पिता की भावनाओं का सम्मान करना होगा. जल्दबाजी में कोई भी कार्य करने से आपको बचना होगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन पारिवारिक मामलों में बेहतर और सुखद रहेगा. परिवार के किसी सदस्य की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आज किसी तरह की प्रार्टी में शामिल होने का अवसर मिल सकता है जहां पर पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों संग मेल-मिलाप करने का मौका मिलेगा. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय करने से बचना होगा. परिवार के सदस्यों और मित्रों का भरपूर साथ आपको मिलेगा. आपका कोई बनते-बनते काम अटक सकता है जो आपकी चिंता को बढ़ा सकता है. आज पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताना होगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहेगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे सभी तरह के अधूरे काम आज पूरे होंगे. फंसा हुआ धन आज के दिन वापस मिलेगा. आज के दिन आपको अपने पिता की सेहत का अच्छे ढ़ंग से ध्यान रखना होगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको आज किसी तरह का शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. नौकरी करने वाले लोगों के प्रभाव में वृद्धि होगी. आज के दिन आपको किसी तरह के वाद-विवाद से बचकर रहना होगा. वहीं जो लोग जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं उनको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. आज की शाम को आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए दिन शुभ और लाभकारी साबित हो सकता है. नौकरी में उन्नति के योग बन रहे हैं. आज के दिन सुख-साधनों में वृद्धि के योग हैं लेकिन इसी के साथ कार्यक्षेत्र में आपके शत्रुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है. लेन-देन के मामले में आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी. आज के दिन कोई बड़ी चाहत पूरी हो सकती है जिससे आपके मान-सम्मान में इजाफा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आज के दिन बेहतर तालमेल और सहयोग बना रहेगा. आज के दिन नौकरी करने वाले लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले ज्यादा लाभ होगा. आज के दिन धर्म-कर्म के कामों में रुचि बनी रहेगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए दिन अच्छा नहीं रहेगा. कार्यों में असफलता मिलने से मन में निराशा का भाव रहेगा. मन किसी बात को लेकर विचलित हो सकता है. वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम और तालमेल बना रहेगा. संतान संबंधी चिंता आपको परेशान कर सकती है. वहीं व्यापार में कोई भी निर्णय किसी दूसरे के बातों में आकर नहीं करना है. जो लोग अविवाहित हैं उनके विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन आपको नियमित रूप से योग और व्यायाम करना होगा.