‘लोहा, बांस और बल्लियां…’ छत पर रखी ये 5 चीजें रोक सकती हैं तरक्की, जानें वास्तु के अनमोल टिप्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर रखे सामान का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कहा जाता है कि छत पर भगवान कुबेर का वास होता है, और यहां रखी हर चीज सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करती है;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 22 Nov 2024 6:53 PM IST

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर रखे सामान का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कहा जाता है कि छत पर भगवान कुबेर का वास होता है, और यहां रखी हर चीज सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करती है. अगर आप सुख-समृद्धि और खुशहाली चाहते हैं, तो छत पर इन वास्तु दोष पैदा करने वाली चीजों को रखने से बचें.

जंग लगा हुआ लोहा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, छत पर जंग लगा हुआ लोहा रखना अशुभ माना जाता है. यह न केवल आर्थिक नुकसान का कारण बनता है, बल्कि इससे शारीरिक कष्ट भी हो सकता है. इसे तुरंत हटाना जरूरी है.

टूटा हुआ गमला

अगर आप छत पर बागवानी करते हैं, तो ध्यान रखें कि कोई भी टूटा हुआ गमला वहां न हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटा हुआ गमला घर की तरक्की में बाधा उत्पन्न करता है और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है.

बांस और बल्लियां

छत पर बांस और बल्लियां रखना वास्तु दोष का कारण बन सकता है. इससे जीवन में कई प्रकार की समस्याएं और बाधाएं आती हैं. छत को हमेशा साफ और अव्यवस्थित चीजों से मुक्त रखें.

झाड़ू

झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. छत पर झाड़ू रखना बेहद अशुभ होता है. कई बार सफाई के बाद लोग झाड़ू छत पर छोड़ देते हैं, जिससे घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इसे तुरंत हटाने का प्रयास करें.

सूखे पत्ते

अगर छत पर पौधे लगाए गए हैं, तो पौधों के सूखे पत्तों को तुरंत हटा दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूखे पत्ते छत पर रखने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

सकारात्मक ऊर्जा के लिए रखें छत साफ

वास्तु शास्त्र में घर की छत को विशेष महत्व दिया गया है. इसे साफ-सुथरा और अनावश्यक सामान से मुक्त रखना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है, और भगवान कुबेर का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News