Vastu Tips: घर में पैदा हो रही निगेटिव एनर्जी! कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती
घर में निगेटिव एनर्जी प्रबल हो तो बरकत के रास्ते बंद हो जाते हैं. कहा जाता है कि घर में आई लक्ष्मी भी टिक कर नहीं रहती. वास्तु शास्त्र में इस समस्या के कुछ समाधान बताए गए हैं. माना जाता है कि कुछ आसान उपाय कर लेने से निगेटिव एनर्जी बाहर चली जाती है.;
अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि खूब मेहनत करने के बाद भी उन्हें तरक्की नहीं मिल रही. घर में पैसा तो खूब आ रहा है, लेकिन रूक नहीं रहा, घर में बिना वजह के कलह हो रहा है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक यह सारी बाधाएं घर में निगेटिव एनर्जी की वजह से आती है. इन बाधाओं को दूर करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि इस निगेटिव एनर्जी को कमजोर किया जाए. ऐसा तभी होगा, जब घर में पॉजिटिव एनर्जी मजबूत होगी. फिर सवाल उठता है कि ऐसा होगा कैसे? वास्तु शास्त्र में इसके लिए भी कुछ आसान टिप्स बताए गए हैं, जो निगेटिव एनर्जी को कमजोर करते हैं और पॉजिटिव एनर्जी का संचार करते हैं.
वास्तु शास्त्र के आचार्य जयकुमार शास्त्री के मुताबिक चाहे निगेटिव हो या पॉजिटिव, एनर्जी कभी खत्म नहीं होती. यह तो दुनिया में हमेशा ही विद्यमान रहती है. चूंकि निगेटिव एनर्जी का असर जल्द नजर आता है और इसके असर से लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है, इसलिए जरूरी है कि इसकी धारा को मोड़ दिया जाए. ऐसा तभी संभव है जब पॉजिटिव एनर्जी की धारा को अंदर आने का मार्ग प्रशस्त हो. शरीर के अंदर पॉजिटिव एनर्जी के संचार के लिए योग-प्राणायाम और मेडिटेशन समेत कई अन्य उपाय इसलिए बताए गए हैं. ठीक इसी प्रकार घर के अंदर से भी निगेटिव एनर्जी को बाहर निकालने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए है.वास्तु शास्त्रियों के मुताबिक किसी भी घर में जब पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है तो ही उस घर में माता लक्ष्मी टिक कर रह पाती है. इससे घर में सुख और संवृद्धि आती है.
क्या करें और क्या ना करें
- पूजा घर में कभी भी दो शिवलिंग, तीन गणेश और दो शालिग्राम नहीं रखने चाहिए
- भरसक घर में शिवलिंग तो रखने ही नहीं चाहिए. यदि रखते भी हैं तो वह बहुत छोटे पारद या स्फटिक के बने होने चाहिए
- घर में यदि शालिग्राम रखते हैं तो यह जितना छोटा होगा, उतना ही अच्छा है
- घर में दीपक से दीपक जलाने से बचें
- दीपक जलाएं तो नीचे चावल के कुछ दाने जरूर रखें
- जब भी पूजा के लिए बैठे तो जल का पात्र भरा रखें
- भगवान को भोग में फल कभी भी काट कर ना रखें
- घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम-हल्दी का स्वास्तिक बनाएं
- सुबह उठकर मुख्य द्वार की सफाई जरूर करें
- मुख्य द्वार पर रोजाना गंगाजल एवं गौमूत्र का छिड़काव करें