बुधवार के दिन कर लिए ये खास टोटके, तो भगवान गणेश की कृपा से करियर में मिलेगी सफलता

सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और प्रथम पूजनीय देवता का दर्जा दिया गया है. मान्यता है कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में गणेश जी की आराधना करने से कार्य में सफलता मिलती है और जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.;

Budhwar Ke Totke: सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और प्रथम पूजनीय देवता का दर्जा दिया गया है. मान्यता है कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में गणेश जी की आराधना करने से कार्य में सफलता मिलती है और जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं. यदि बुधवार को कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो न केवल आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है, बल्कि करियर में भी तरक्की के नए अवसर प्राप्त होते हैंय

शमी के पत्तों का उपाय

यदि करियर में बाधाएं आ रही हों या मेहनत के बावजूद उन्नति न हो रही हो, तो बुधवार की रात भगवान गणेश के मंदिर में जाकर उन्हें 21 शमी के पत्ते अर्पित करें. ऐसा करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और करियर में आ रही अड़चनों को दूर करते हैं. यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है, जिन्हें अपने कार्य क्षेत्र में सफलता पाने में कठिनाई हो रही हो.

पीपल के पेड़ का उपाय

ज्योतिष के अनुसार, धन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बुधवार की रात पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना शुभ होता है. यह उपाय करने से धन संबंधी परेशानियों में कमी आती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इस उपाय से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आर्थिक स्थिरता का मार्ग प्रशस्त होता है.

इलायची का उपाय

यदि नौकरी और व्यापार में उन्नति चाहते हैं, तो बुधवार की रात 6 इलायची लेकर उन्हें अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. अगले दिन सुबह इन इलायची को किसी सुनसान जगह पर फेंक आएं. ध्यान रहे कि यह करते समय कोई टोके नहीं. इस उपाय से धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं और सफलता प्राप्त होती है.

गणेश मंत्र का जाप

बुधवार की रात 8 से 10 बजे के बीच गणेश जी के सामने आसन बिछाकर इस मंत्र का जाप करें: "वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:. निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा॥" इस मंत्र का जाप करने से गणेश जी की कृपा मिलती है और कार्यों में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News