Surya Grahan 2025: 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब होगा? जानिए सूतक काल का समय और किस राशि को मिलेगा लाभ
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण जल्द ही आने वाला है. नए साल की शुरुआत के साथ ही सूर्य और चंद्र ग्रहण का प्रभाव भी सभी के जीवन पर देखने को मिलेगा. सूर्य ग्रहण के दौरान ग्रहों की स्थिति आपके भविष्य पर असर डाल सकती है, इसलिए ज्योतिष के अनुसार इसकी जानकारी होना जरूरी है.;
Surya Grahan 2025 Date and sutak kaal:साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण जल्द ही आने वाला है. नए साल की शुरुआत के साथ ही सूर्य और चंद्र ग्रहण का प्रभाव भी सभी के जीवन पर देखने को मिलेगा. सूर्य ग्रहण के दौरान ग्रहों की स्थिति आपके भविष्य पर असर डाल सकती है, इसलिए ज्योतिष के अनुसार इसकी जानकारी होना जरूरी है.
कब लगेगा पहला सूर्य ग्रहण?
2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को होने जा रहा है. यह ग्रहण दोपहर 2:20 बजे से लेकर शाम 6:13 बजे तक रहेगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा. वहीं, दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को होगा और वह भी आंशिक ही होगा.
सूतक काल कब शुरू होगा?
सूतक काल का समय ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू होता है. यानी 29 मार्च को सूर्य ग्रहण से पहले रात 2:20 बजे से सूतक काल की शुरुआत होगी और ग्रहण समाप्त होने के बाद यह खत्म होगा. हालांकि, इस बार भारत में पहला सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां सूतक काल लागू नहीं होगा.
इन राशियों के लिए है शुभ
सूर्य ग्रहण का असर कुछ राशियों पर खासा पड़ेगा. ज्योतिष के अनुसार, इस ग्रहण के बाद शनिदेव मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे मिथुन, तुला, धनु और मीन राशि वालों के लिए यह समय बेहद फायदेमंद रहेगा. इन राशियों के लोग अपनी परेशानियों से राहत पा सकते हैं. खासकर नौकरी में प्रमोशन, आर्थिक लाभ और सेहत में सुधार की संभावना है. इसके अलावा, विदेश यात्रा के भी अच्छे योग बन रहे हैं.
साल 2025 के पहले सूर्य ग्रहण का प्रभाव कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा. यह समय आपके लिए कई नए अवसर ला सकता है, खासकर करियर और स्वास्थ्य के मामलों में.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.