सूर्य ने किया वृषभ राशि में प्रवेश, सभी 12 राशियों पर असर; जानें आने वाले महीने में आपकी राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव
14 मई 2025 को सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिसे वृषभ संक्रांति कहा जाता है. साल की 12 संक्रांतियों में से एक इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. कुछ को धन लाभ, पदोन्नति और सफलता मिलेगी, तो कुछ को मानसिक तनाव, स्वास्थ्य समस्याएं या खर्चों से जूझना पड़ सकता है. जानें आपकी राशि पर क्या असर होगा.;
आज यानी 14 मई 2025 को वृषभ संक्रांति है. सूर्य हर एक माह राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य सभी 12 राशियों में बारी-बारी से गोचर करते हैं जिसके कारण संक्रांति पड़ती है. सालभर में कुल 12 संक्रांति मनाई जाती है. 14 मई को सूर्य राशि परिवर्तन करते हुए मेष से वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं.
ज्योतिष में सूर्य के गोचर करने का विशेष महत्व होता है. सूर्य के वृषभ राशि में परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर कैसा परिवर्तन होगा. आइए इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं.
मेष राशि
सूर्य के वृषभ राशि में गोचर करने से धन लाभ के योग बन रहे हैं. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. लेकिन इस दौरान आंखों से संबंधित कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि
सूर्य का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए मिलाजुला साबित होगा. कार्य में सफलता तो मिलेगी लेकिन इसके लिए ज्यादा मेहनत करने के बाद ही. लाभ के अवसरों में वृद्दि होगी और मान-सम्मान बढ़ सकता है.
मिथुन राशि
आपके लिए आंखों से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है. खर्चे अधिक और आमदनी कम रह सकती है. ऐसे में बजट को देखकर ही किसी चीज का फैसला करें.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य के गोचर बहुत ही सुखद और लाभकारी साबित होगा. आय में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की सराहना होगी. अधूरे कामों में सफलता प्राप्ति करने के योग है.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए सूर्य का वृषभ में गोचर सुखद और लाभकारी साबित होगा. आर्थिक स्थितियों में सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगा. आत्मविश्वास में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
कन्या राशि
सूर्य के गोचर से कन्या राशि के जातकों के लिए उनका भाग्य अच्छा अच्छा साबित होगा. कार्य में सफलता और कोई बड़ा काम आपके हाथ लग सकता है जो आपकी किस्मत में बड़ा बदलाव कर दें.
तुला राशि
तुला राशि के लिए सूर्य का वृषभ राशि में जाना अच्छा नहीं कहा जा सकता है. मानसिक तनाव में वृद्धि होगी और आपको काम के करने में लापरवाही से बचना होगा. जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि
आपके लिए आने वाले 30 दिन थोड़ा संभलकर चलना होगा. आपके प्रेम -संबंधों में खटास आ सकती है. कार्यक्षेत्र में मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. किसी वाद-विवाद की स्थिति में अभी बोलना आपके लिए अच्छा नहीं होगा. ऐसे में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण और धैर्य व संयम के साथ काम लेना होगा.
धनु राशि
आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा, जिससे आपके कार्य जो पिछले कई दिन से नहीं हो पा रहे थे उसमें आपको सफलता मिलेगी. कुछ पुराने अटके हुए कामों में गति मिलेगी आपके जोश और उत्साह चरम पर होगा. धन लाभ के कुछ अतिरिक्त मौके मिल सकते हैं.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज से आने वाले अगल 30 बहुत ही शुभ साबित होंगे. कार्यक्षेत्र और संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. नौकरी में वेतन वृद्धि और प्रमोशन के योग बन रहे हैं. करियर के लिहाज से समय अच्छा बीतेगा. नई योजनाओं में प्रगति देखने को मिल सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में गोचर अच्छा रहेगा. धन लाभ के मौके प्राप्त होंगे. आय के स्त्रोतों में इजाफा देखने को मिलेगा. नई योजनाओं के फलीभूत करने के लिए आने वाले कुछ दिन आपके लिए अच्छे होंगे. सेहत का आपको ध्यान रखना होगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर अच्छा कहा जा सकता है. आपके साहत और पराक्रम में वृद्धि होगी. कामों में सफलता का ग्राफ ऊपर की तरफ जाएगा. निवेश के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा. जो छात्र किसी सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं उनको उसमें सफलता प्राप्त हो सकती है.