नवरात्रि का पहले दिन करें ये खास उपाय, माता रानी होगी प्रसन्न और घर में होंगी पैसों की बारिश!
शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 12 अक्टूबर को दशहरा के साथ इसका समापन होगा. इस नौ दिवसीय पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.;
Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 12 अक्टूबर को दशहरा के साथ इसका समापन होगा. इस नौ दिवसीय पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. भक्तजन घर-घर में मां की आराधना करते हैं और पूरा वातावरण भक्तिभाव से भर जाता है. नवरात्रि के पहले दिन कुछ खास उपाय करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि से जुडे़ खास उपाय के बारे में.
हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं पान का बीड़ा
नवरात्रि के पहले दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाना अत्यंत फलदायी माना जाता है. बीड़ा चढ़ाने के बाद महावीर जी से अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना करें. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से आपकी इच्छाओं की पूर्ति होती है.
केले के पौधे की पूजा
नवरात्रि के पहले दिन अपने घर में केले का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह पौधा भगवान विष्णु को प्रिय है और इसे माता रानी भी पसंद करती हैं. नवरात्रि के दौरान केले के पौधे की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
लाल चुनरी में सूखे मेवे चढ़ाएं
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा को एक लाल चुनरी में पांच प्रकार के सूखे मेवे रखकर अर्पित करें. इसके बाद इस भोग को परिवार के साथ ग्रहण करें. इस उपाय से धन की प्राप्ति होती है और घर में समृद्धि बनी रहती है.
शुभ सामग्री की खरीदारी करें
नवरात्रि के पहले दिन सोने या चांदी की कोई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन की गई खरीदारी से घर में खुशहाली आती है और सकारात्मकता का संचार होता है.
हरसिंगार का पौधा लगाएं
हरसिंगार का फूल माता रानी को अत्यंत प्रिय होता है. नवरात्रि की शुरुआत में अपने घर के आंगन में इस पौधे को लगाना शुभ माना जाता है. हरसिंगार के फूल मां को अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. इन उपायों को अपनाकर शारदीय नवरात्रि के दौरान माता रानी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और घर में सुख-समृद्धि का अनुभव कर सकते हैं.