नया साल शुरू होने से पहले घर से हटा दें ये 6 अशुभ चीजें, बदल जाएगी किस्मत

नया साल नई उम्मीदों, नए लक्ष्यों और सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन में प्रवेश करता है. ऐसे में साल की शुरुआत से पहले घर को नकारात्मकता से मुक्त करना बेहद ज़रूरी माना जाता है. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, घर में मौजूद कुछ चीजें अनजाने में दुर्भाग्य, तनाव और रुकावटों की वजह बन सकती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आने वाला साल खुशहाली, तरक्की और शांति लेकर आए, तो नए साल से पहले घर से कुछ अशुभ चीजों को हटा देना शुभ माना जाता है;

( Image Source:  META AI )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 30 Dec 2025 6:30 AM IST

01 जनवरी से सभी नए वर्ष 2026 में प्रवेश करेंगे. सभी को नए वर्ष का बेसब्री से इंतजार रहता है. कुछ अपनी पुरानी कड़वी यादों को भुलाकर नए वर्ष में एक नई शुरूआत करना चाहेंगे तो वहीं कुछ अपनी मीठी यादों को आने वाले नए वर्ष में भी जारी रखना जाएगा. नया वर्ष न सिर्फ तारीख बदलने का अवसर होता है बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के साथ चलने का भी समय होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार नए साल पर जीवन में खुशियां और सकारात्मक बनी रहे इसके लिए घर में मौजूद नकारात्मक चीजों को साल के शुरुआत से पहले ही हटा देना चाहिए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वास्तु के अनुसार जिन घरों में नकारात्मक ऊर्जा रहती है वहां पर सुख-शांति, धन और सौभाग्य ज्यादा समय तक टिका नहीं रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं साल 2026 के शुरुआत होने से पहले घर में मौजूद किन-किन चीजों को हटा देना चाहिए ताकि दुर्भाग्य का साया पूरे वर्ष दूर रहे और वर्ष भर खुशहाली बनी रहे.

टूटे-फूटे कांच के बर्तन और बेकार चीजें

घर पर कई तरह के टूटे और खराब हो चुके कांच के बर्तन रखे हुए होते हैं जिसको वास्तु में बहुत ही अशुभ माना जाता है. घर पर टूटे कांच के बर्तन होने से आर्थिक हानि, कलह और मानसिक परेशानियों में वृद्धि होती है. ऐसे में नए साल में प्रवेश करने से पहले सभी तरह के टूटे-फूटे बर्तनों को घर से बाहर निकालकर फेंक देना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि और धन का प्रवाह बना रहता है.

बंद और खराब घड़ियां

वास्तु में बंद और बेकार पुरानी घड़ी को शुभ नहीं माना जाता है. घर में बंद पड़ी घड़ियां प्रगति में रुकावट का प्रतीक मानी जाती है. इससे जीवन में ठहराव और निराश बढ़ती है. ऐसे में नए साल के शुरू होने से पहले ही बेकार पड़ी घड़ियों का बाहर कर देना चाहिए. इससे आपके जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है.

फटे-पुराने कपड़े

कई लोगों के घर में बिना इस्तेमाल किए हुए कपड़े अलमारी में लंबे समय तक रखे हुए होते है जिससे जीवन में नकारात्मकता जल्दी आकर्षित होती है. इससे घर में दरिद्रता आती है. ऐसे में नए साल के आने से पहले घर पर पुराने रखें कपड़ों को बाहर निकाल दें या फिर किसी जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए.

बेकार सामान और कबाड़

नए साल पर मां लक्ष्मी आपके ऊपर प्रसन्न रहें और पूरा साल उनकी कृपा बनी रहें तो नए साल के शुरू होने से पहले ही घर पर रखे हुए पुराने अखबार, टूटे-फूटे इलेक्ट्रानिक सामान और बेकार की चीजों को साल के शुरू होने से पहले ही निकाल देना चाहिए.

सूखे पौधे

घर पर मौजूद पेड़-पौधे और फूल घर की शोभा को बढ़ाने के साथ सकारात्मक ऊर्जा में भी वृद्धि करते हैं. लेकिन कई बार घर में सूखे पेड़-पौधे होते हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को दिखाते हैं. ऐसे में साल के शुरू होने से पहले ही घर से सूखे पौधों को हटा देना चाहिए.

टूटी मूर्तियां और खंडित धार्मिक वस्तुएं

हिंदू धर्म में भगवान की मूर्तियों को बहुत ही पवित्र माना जाता है. ऐसे में कभी भी घर पर खंडित मूर्तियों को नहीं रखा चाहिए. इसे वास्तु दोष का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. यह घर में मानसिक अशांति और बाधाओं में वृद्धि कराते हैं. नए साल के शुरू होन से पहले ही खंडित मूर्तियों को घर से ले जाकर विधि-विधान के साथ गंगा नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.

Similar News