18 मई को बनेगा राहु-मंगल षडाष्टक योग, इन 3 राशि वालों के लिए अच्छा समय नहीं
राहु-मंगल षडाष्टक योग ज्योतिष की दुनिया का एक ऐसा संयोजन जो अक्सर अशांति, संघर्ष और अचानक घटने वाली घटनाओं से जुड़ा होता है. जब राहु और मंगल दो राशियों के बीच षडाष्टक (6-8) भाव में स्थित होते हैं, तो यह योग बनता है. यह स्थिति आमतौर पर व्यक्ति के जीवन में टकराव, दुर्घटनाएं, क्रोध, विवाद, और ऊर्जा के गलत दिशा में प्रयोग को दर्शाती है.;
14 मई को जहां गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करते ही अतिचारी हो जाएंगे, वहीं इसके चार दिन भी ही यानी 18 मई को पापी ग्रह राहु मीन राशि से कुंभ राशि में गोचर करेंगे. राहु के कुंभ राशि में गोचर करते ही मंगल और राहु का षडाष्टक योग बनेगा. वैदिक ज्योतिष में षडाष्टक योग को अच्छा नहीं माना जाता है. आपको बता दें कि राहु के कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान उग्र ग्रह मंगल अपनी नीच राशि यानी कर्क राशि में विराजमान होंगे.
इस तरह से मंगल से राहु अष्टम भाव में और राहु से मंगल छठे भाव में होंगे, जिस कारण से षडाष्टक योग का निर्माण होगा. ज्योतिष में राहु और मंगल दोनों को ही उग्र और क्रूर स्वभाव ग्रह माना जाता है. ऐसे में इन दोनों क्रूर ग्रहों के कारण देश-दुनिया में उन्माद, संघर्ष, तनाव और तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. राहु-मंगल से षडाष्टक योग से कुछ राशि वालों के जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं षडाष्टक योग से किन राशियों को रहना होगा सतर्क.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए षडाष्टक योग अच्छा नहीं रहने वाला होगा. यह योग आपके लिए कई तरह की चिंताओं में वृद्धि कर सकता है. परेशानियां बढ़ सकती है. आपको रिश्तों और सेहत संबंधित कई तरह की परेशानियों से जूझना होगा. ऐसे में कोई भी बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य करने से पहले कई बार सोच-विचार करना होगा. दरअसल मंगल आपके बारहवें और राहु सातवें भाव में रहेंगे. इस तरह से सप्तम भाव से संबंधित साझेदार और जीवनसाथी के संबंधों में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं द्वादश भाव का संबंध विदेश और खर्चों को होता है. ऐसे में इससे संबंधित परेशानियां मिल सकती है. आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण करना होगा और संयम से काम लेना होगा.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मंगल और राहु का षडाष्टक योग अशुभ और चुनौतियों से भरा रहने वाला साबित होगा. तनाव में इजाफा होगा. कार्यों में असफलताओं का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान प्रेम संबंधों में खटास की स्थिति बन सकती है. करियर-कारोबार में आपको इस दौरान संभलकर रहना होगा. वाद-विवाद की स्थितियों में आपको बहुत ही ध्यान से निपटारा करना होगा. व्यापार में घाटा उठाना पड़ सकता है.
मीन राशि
षडाष्टक योग मीन राशि वालों के लिए अच्छा नहीं होगा. आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा नहीं तो षडाष्टक योग से बहुत ही बड़ी परेशानियां आ सकती है .धन के मामलों में आपको बहुत ही संभलकर चलना होगा. किसी के धोखे का शिकार आप हो सकते हैं. आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. नौकरीपेशा जातक आने वाले कुछ दिनों में कार्यक्षेत्र में बहुत ही सतर्क रहकर काम करना होगा. अगर इस दौरान कोई बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे हैं तो उसमें आपको सावधान रहना होगा.