विवाह में आ रही है अड़चन, तो प्रदोष व्रत पर राशि अनुसार करें दान, हफ्तों में शादी का रिश्ता होगा पक्का!
प्रदोष व्रत के दिन उपासना करने से जल्द विवाह के योग बन सकते हैं और जीवन के दुख-दर्द का अंत होता है. इसके साथ ही राशि के अनुसार दान करने से भी शुभ फल प्राप्त होते हैं.;
Pradosh Vrat 2024: सनातन धर्म में भगवान शिव को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत हर त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा संध्याकाल में करने का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत का पालन करने से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है. विशेष रूप से इस दिन उपासना करने से जल्द विवाह के योग बन सकते हैं और जीवन के दुख-दर्द का अंत होता है. इसके साथ ही राशि के अनुसार दान करने से भी शुभ फल प्राप्त होते हैं.
प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 15 अक्टूबर को देर रात 03:42 से शुरू होगी और 16 अक्टूबर को रात 12:19 पर समाप्त होगी. प्रदोष व्रत की पूजा संध्याकाल में प्रदोष काल के दौरान की जाती है. इस बार प्रदोष व्रत 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शिव की पूजा का शुभ समय संध्याकाल में प्रदोष काल का होता है, जो दिन ढलने के बाद शुरू होता है.
राशि अनुसार दान का महत्व
प्रदोष व्रत पर राशि अनुसार दान करने से विशेष लाभ मिलता है. प्रत्येक राशि के जातक को उनके राशि स्वामी के अनुसार दान करना चाहिए. इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान मिलता है.
राशि अनुसार दान करने की विधि
- मेष राशि: इस दिन फल का दान करना चाहिए.
- वृषभ राशि: दूध, दही, रसगुल्ले का दान करें.
- मिथुन राशि: गौशाला में ब्रोकली, पालक और हरी सब्जियों का दान करें.
- कर्क राशि: माखन, मिश्री और घी का दान करें.
- सिंह राशि: उपासना के बाद गाजर, शकरकंद, अनार जैसी वस्तुएं दान करें.
- कन्या राशि: विवाहित महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां दान करें.
- तुला राशि: चावल, आटा, सूजी, मैदा, और चीनी का दान करें.
- वृश्चिक राशि: सेब, चुकंदर और टमाटर का दान करें.
- धनु राशि: बेल और सरदा का शरबत बनाकर राहगीरों को वितरित करें.
- मकर राशि: काले अंगूर, जामुन, और शहतूत का दान करें.
- कुंभ राशि: पशु-पक्षियों को चारा खिलाएं और गरीबों में Pradosh Vrat 2024, Pradosh Vrat 2024 Shubh muhurat, Pradosh Vrat 2024, प्रदोष व्रत दान, प्रदोष व्रत पर क्या दान करें, प्रदोष व्रत दान लिस्ट, Pradosh Vrat Daan, pradosh vrat pr kya daan krenधन का दान करें.
- मीन राशि: केले, सत्तू, और बेसन के लड्डू का दान करें.
प्रदोष व्रत का महत्व
प्रदोष व्रत भगवान शिव की कृपा पाने का एक सरल और सशक्त माध्यम है. इस दिन संध्याकाल में की गई पूजा विशेष फलदायी होती है. शिव-पार्वती की उपासना करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं, और सुख-समृद्धि के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्राप्त होती है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.