फरवरी माह में चार प्रमुख ग्रहों की चाल में होगा बदलाव, इन राशियों को मिल सकती है अच्छी खबरें

फरवरी का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान चार प्रमुख ग्रह अपनी चाल में बदलाव करने जा रहे हैं. ग्रहों की यह स्थिति कई राशियों के लिए नए अवसर, सकारात्मक संकेत और खुशखबरी लेकर आ सकती है.;

( Image Source:  AI SORA )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 28 Jan 2026 6:30 AM IST

फरवरी का महीना कई ग्रहों की चाल में बदलाव के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला होगा. ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के आधार पर फरवरी माह में चार प्रमुख ग्रहों का गोचर होगा. सबसे पहले फरवरी माह में बुद्धि, व्यापार और वाणी के कारक ग्रह बुध मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर करेंगे.

बुधदेव 3 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद सुख-सुविधा और सौंदर्य के कारक ग्रह शुक्र 6 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे. फिर इसी माह सूर्यदेव 13 फरवरी को मकर से कुंभ राशि में गोचर करेंगे. माह के अंत में ग्रहों के सेनापति मंगल 23 फरवरी को राशि परिवर्तन करते हुए कुंभ राशि में आ जाएंगे. इस तरह से कुंभ राशि में चार प्रमुख ग्रहों के संयोग से चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है.

फरवरी माह में ग्रहों का गोचर

  • बुध गोचर 2026: 03 फरवरी 2026 की रात 09 बजकर 38 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर.
  • शुक्र का गोचर 2026 : शुक्र ग्रह 06 फरवरी, 2026 को रात्रि 12 बजकर 52 मिनट पर
  • बुध का कुंभ राशि में उदय: 10 फरवरी को सुबह 04 बजकर 08 मिनट पर
  • सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: 13 फरवरी को सुबह 03 बजकर 49 मिनट पर
  • शुक्र कुंभ राशि में उदय: 17 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 42 मिनट पर
  • मंगल का गोचर: 23 फरवरी को सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर मंगल ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे.
  • बुध वक्री 2026: 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर बुध शनि की राशि कुंभ में वक्री होंगे.
  • बुध अस्‍त अस्त: 28 फरवरी को रात 10 बजकर 09 मिनट पर बुध शनि की राशि कुंभ में अस्‍त हो जाएंगे.

फरवरी का महीना इन राशियों के लिए शुभ

फरवरी में चार प्रमुख ग्रहों का गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. वृषभ राशि के जातकों के लिए इन चार ग्रहों का गोचर आपकी राशि से आय और लाभ के स्थान पर होगा. ऐसे में आपकी आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. आय के नए-नए स्त्रोत बनेगा. अचानक धन प्राप्ति के मौके मिलेंगे. जो लोग कोई नया काम शुरू करना चाह रहे थे उनको बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. लोगों से मेल-मुलाकात का सिलसिला जारी रहेगा. छात्रों के पढ़ाई के लिहाज से आपको अच्छे नतीजों की प्राप्ति होगी.

मिथुन राशि

फरवरी माह में चार ग्रहों की चाल में बदलाव का सकारात्मक और शुभ प्रभाव मिथुन राशि के जातकों को मिलेगा. करियर-कारोबार में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. इन चार ग्रहों का गोचर आपकी राशि से कर्म भाव में बनेगा. व्यापार में आमदनी में वृद्धि हो सकती है. जो लोग बेरोजगार हैं उनको इस सप्ताह नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. बैंक बैलेंस में इजाफा होगा. आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. सेहत पूरे माह अच्छी रहेगी. जो लोग अविवाहित हैं उनको विवाह के कुछ अच्छे अवसर मिल सकता है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए भी फरवरी का महीना बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. इन ग्रहों की युति कुंभ राशि में होने से आपकी राशि से लग्न भाव में बनेगा. जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे और शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आय के नए-नए स्त्रोतों में इजाफा होगा. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के बेहतर प्रस्ताव आ सकते हैं.

Similar News