Begin typing your search...

फरवरी माह में कब है महाशिवरात्रि, सूर्यग्रहण और होलाष्टक ? जानें इस माह के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

साल 2026 का पहला महीना अब लगभग बीतने वाला है और दूसरे महीने फरवरी की शुरुआत होने वाली है. फरवरी महीने की शुरुआत माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होगी.

February list fasts and festivals
X

February list fasts and festivals

( Image Source:  AI: Sora )
State Mirror Astro
Edited By: State Mirror Astro

Updated on: 27 Jan 2026 7:30 AM IST

साल 2026 का पहला महीना अब लगभग बीतने वाला है और दूसरे महीने फरवरी की शुरुआत होने वाली है. फरवरी महीने की शुरुआत माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होगी. जनवरी के महीने जहां कई तरह के प्रमुख व्रत-त्योहार बीते हैं, वहीं फरवरी माह में माघ महीने की पूर्णिमा तिथि, जानकी जयंती, महाशिवरात्रि, साल का पहला सूर्य ग्रहण, एकादशी और होलाष्टक जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार मनाएं जाएंगे. आइए जानते हैं फरवरी माह में कब और कौन सा व्रत-त्योहार पड़ेगा इसकी संपूर्ण जानकारी.

कब है महाशिवरात्रि?

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है. यह त्योहार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा, अनुष्ठान और व्रत रखने का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि पर शिव आराधना और शिवलिंग पर जल अर्पित करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इस वर्ष महाशिवरात्रि 15 फरवरी को है.

फरवरी माह में साल का पहला सूर्य ग्रहण

17 फरवरी को साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. यह सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. लेकिन इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. जिसके कारण भारत में सूतक काल प्रभावी नहीं रहेगा.

होलाष्टक 2026

होलिका दहन से आठ दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाते हैं. हिंदू धर्म में होलाष्टक का विशेष महत्व होता है. हिंदू पंचाग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से लेकर पूर्णिमा तिथि के समय को होलाष्टक कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक और शुभ कार्य करना वर्जित होती है. 24 फरवरी से होलाष्टक की शुरूआत हो रही है.

फरवरी 2026 के व्रत-त्योहार

1 फरवरी रविवार माघ पूर्णिमा व्रत

2 फरवरी सोमवार फाल्गुन माह का आरंभ

5 फरवरी गुरुवार द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी

7 फरवरी शनिवार यशोदा जयंती

8 फरवरी रविवार भानु सप्तमी, शबरी जयंती

9 फरवरी सोमवार जानकी जयंती

13 फरवरी शुक्रवार विजया एकादशी, कुंभ संक्रांति

14 फरवरी शनिवार शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत

15 फरवरी रविवार महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि

17 फरवरी मंगलवार फाल्गुन अमावस्या

18 फरवरी बुधवार चंद्र दर्शन, फुलैरा दूज

19 फरवरी शुक्रवार रामकृष्ण जयंती

22 फरवरी सोमवार स्कंद षष्ठी

23 फरवरी मंगलवार मासिक कार्तिगाई

24 फरवरी बुधवार होलाष्टक प्रारंभ

25 फरवरी गुरुवार रोहिणी व्रत

27 फरवरी शुक्रवार आमलकी एकादशी

28 फरवरी शनिवार प्रदोष व्रत

धर्म
अगला लेख