17 फरवरी को साल का पहला सूर्य ग्रहण, रिंग ऑफ फायर क्या भारत में दिखेगा या नहीं, जानिए सबकुछ
साल का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी 2026 को लगने वाला है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह सूर्य ग्रहण फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा.;
solar eclipse
(Image Source: AI: Sora )सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक और धार्मिक नजरिए से बहुत ही खास महत्व होता है. सूर्य ग्रहण जहां विज्ञान के नजरिए से एक खगोलीय घटना है वहीं धार्मिक द्दष्टि से भी इसे काफी खास माना जाता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी 2026 को लगने वाला है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह सूर्य ग्रहण फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा.
साल का यह सूर्य ग्रहण एक वलयाकार होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य कुंभ राशि में विराजमान होंगे. आइए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण के बारे में सबकुछ.
कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण?
17 फरवरी 2026 को साल का पहला सूर्यग्रहण लगेगा. भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण की शुरूआत शाम 3 बजकर 26 मिनट पर लगेगा और ग्रहण की समाप्ति शाम 7 बजकर 57 मिनट पर होगी.
कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
साल का यह पहला सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक महासागर, अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. लेकिन इस सूर्य ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
सूर्य ग्रहण का सूतककाल मान्य होगा या नहीं
साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, ऐसे में इसका सूतककाल मान्य नहीं होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण आरंभ होने के 12 घंटे पहले सूतककाल शुरू हो जाता है. इस दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इसके अलावा मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं. ग्रहण की समाप्ति के बाद पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव किया जाता है.
साल 2026 का पहला चंद्र ग्रहण
सूर्य ग्रहण के बाद साल 2026 का दूसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा, जो 3 मार्च 2026 को लगेगा. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण शाम 6 बजकर 22 मिनट से आरंभ होगा. इस चंद्र ग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा.
सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
ज्योतिष में सूर्य ग्रहण को अच्छा नहीं माना जाता है. ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर किसी न किसी रूप में जरूर देखने को मिलेता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल के पहले सूर्य ग्रहण का असर सिंह, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि पर देखने को मिल सकता है. इस राशियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. धन संबंधी लेन-देने में सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान सेहत में गिरावट भी देखने को मिल सकती है.