18 साल बाद कुंभ राशि में बुध-राहु की महायुति, इन राशियों को मिलेंगे धन लाभ के अपार अवसर
18 साल बाद कुंभ राशि में बुध और राहु की दुर्लभ महायुति होने जा रही है. ज्योतिषियों के अनुसार इस योग का असर कुछ विशेष राशियों पर होगा, जिन्हें वित्तीय मामलों में बड़े लाभ और नए अवसर मिलने की उम्मीद है.;
ज्योतिष में ग्रह समय-समय पर एक साथ युति करते हैं, जिसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर देखने को मिलता है. फरवरी माह में बुध और राहु का संयोग बनने वाला है. यह संयोग 18 साल बाद कुंभ राशि में बनेगा. ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, संवाद, तर्क, गणित और व्यापार आदि का कारक ग्रह माना जाता है.
वहीं राहु एक छाया ग्रह हैं जो कठोर वाणी, जुआ, यात्रा और अचानक लाभ-हानि का कारक ग्रह होता है. 18 साल बाद राहु और बुध की युति बनने से कुछ राशि वालों के लिए शुभ और अच्छी सूचनाएं सुनने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए राहु-बुध की युति कुंभ राशि में 18 वर्षों के बाद बनने से यह शुभ फलदायी साबित हो सकती है. आपकी राशि से यह युति आय और लाभ के स्थान पर बनने जा रहा है. ऐसे में मेष राशि के जातकों की आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. धन प्राप्ति के योग बनेंगे. जो लोग निवेश से जुड़ा कोई काम जैसे सोना-चांदी, शेयर बाजार या सट्टा आदि में काम करते हैं उनको लाभ हो सकता है. राहु का बुध संयोग से अचानक लाभ के मौके दिलाने में अहम भूमिका रहेगी.
वृषभ राशि
राहु-बुध की युति वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित होगा. यह युति आपकी राशि से कर्म स्थान यानी दशम भाव में बनेगी, जिससे आपके करियर-कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे. जो लोग मार्केटिंग, फाइनेंस, बैंकिग, शिक्षा और मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको इससे अच्छा लाभ हो सकता है. नया व्यापार शुरू करने वाले के यह युति बहुत ही अच्छा रहेगा. बेरोजगार लोगों को नई नौकरी के करने के अवसर मिल सकते हैं. योजनाएं बहुत ही कारगर साबित होंगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए राहु-बुध की युति बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगी. इन दोनों ही ग्रहों का यह संयोग आपकी राशि से लग्न भाव में बना है. ऐसे में आपके साहस और पराक्रम में वृद्दि होगी. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के संकेत हैं. जो लोग अविवाहित है उनके के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिल सकता है. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी.