लाल किताब के ये टोटके हैं शानदार, करते ही जिंदगी परेशानी होगी छूमंतर!
कई बार जीवन में अचानक ऐसा मोड़ आ जाता है जब सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो जाता है. ऐसे में लाल किताब के कुछ उपाय की मदद से इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.;
Lal Kitab Ke Upay: कई बार जीवन में अचानक ऐसा मोड़ आ जाता है जब सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो जाता है और बनाई गईं योजनाएं असफल हो जाती हैं. ऐसी परिस्थितियों में आर्थिक नुकसान, बने-बनाए कामों का बिगड़ना और अन्य समस्याएं सामने आती हैं. इसके पीछे कई बार ग्रह-नक्षत्र और नकारात्मक ऊर्जा का असर हो सकता है. यहां लाल किताब में कुछ उपाय बताए गए हैं, जो इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं. आइए जानते हैं लाल किताब के कुछ सरल उपाय, जो आपकी जिंदगी की परेशानियों को दूर कर सकते हैं.
अनहोनी से बचने का उपाय
अगर किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचना चाहते हैं, तो मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और बरगद के पत्ते पर आटे का दीपक जलाकर उनके सामने रखें. इस उपाय को 11 मंगलवार या शनिवार तक करें और हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी करें. इससे जीवन में चल रहे संकट दूर होते हैं, करियर में उन्नति होती है, और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
उन्नति के शुभ संयोग बनाने का उपाय
अगर जीवन में परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं, तो एक तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें लाल चंदन मिलाएं. इसे अपने सिरहाने रखकर रात में सोएं और सुबह उठकर तुलसी के पौधे में पानी चढ़ा दें. इस उपाय को लगातार कुछ दिनों तक करें। धीरे-धीरे आपकी समस्याएं दूर होंगी और उन्नति के अवसर भी मिलने लगेंगे.
शनिदेव को प्रसन्न करने का उपाय
हर शनिवार को एक कांसे की कटोरी में सरसों का तेल और एक सिक्का डालकर उसमें अपनी परछाईं देखें. इसके बाद तेल को किसी शनि मंदिर में दान कर दें. शनिदेव के दर्शन करें और शनि चालीसा का पाठ करें. इससे शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और जीवन में संपन्नता और उन्नति बनी रहती है.
संकट दूर करने का उपाय
यदि किसी भी प्रकार की समस्या से परेशान हैं, तो पानीदार नारियल लेकर उसे 21 बार अपने ऊपर से वार लें. इसके बाद उस नारियल को किसी धार्मिक स्थल पर जाकर अग्नि में जला दें. इस उपाय को लगातार 5 शनिवार करें। इससे सभी संकट दूर हो जाते हैं और व्यापार तथा नौकरी में उन्नति होती है.
बाधाओं से मुक्ति का उपाय
श्मशान से लौटते समय वहां कुछ सिक्के फेंकें और पीछे मुड़कर न देखें. ऐसा करने से जीवन की बाधाएं समाप्त हो जाती हैं और दैवीय सहायता प्राप्त होती है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते हैं.