14 अगस्त का राशिफल: सिंह के हाथ लगेगा बड़ा मौका, मेष को झेलनी पड़ेगी परेशानियां, जानें 12 राशियों का हाल

यह दैनिक राशिफल बारह राशियों के जातकों के लिए दिनभर की संभावनाओं और चुनौतियों की झलक पेश करता है. किसी को सफलता और उत्साह मिलने के योग हैं, तो किसी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. यह राशिफल आपको दिनभर की योजना बनाने में गाइड करेगा.;

By :  State Mirror Astro
Updated On : 14 Aug 2025 6:00 AM IST

मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए आज का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण होने वाला है. जहां कुछ राशियों को आर्थिक लाभ और सफलता के अवसर मिल सकते हैं, वहीं कुछ को अपने क्रोध और खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी.

मेष राशि का आज का दिन परेशानियों और उलझनों से भरा हो सकता है. वाद-विवाद से बचें और धैर्य रखें. आर्थिक मामलों में दिन अनुकूल रहेगा और आय के नए अवसर मिल सकते हैं. वहीं, वृषभ को कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों और उलझनों से भरा होगा. आज के दिन आपको कुछ मामलों में संभलकर रहना होगा. किसी तरह का वाद-विवाद के चलते मामला कानूनी हो सकता है इसलिए आज के दिन आपको धैर्य और संयम से काम लेना होगा. आर्थिक मामलों में आज का दिन आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेगा आय के कुछ अतिरिक्त अवसर मिल सकते हैं. कमाई के मामलों में आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिससे कुछ धन आपके पास एकत्रित हो सकता है. आपको आज के दिन ज्यादा जोखिम लेने से बचना होगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों को आज के दिन कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं उनको सफलता मिल सकती है. आज के दिन नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में ज्यादा व्यस्तता का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन घर-परिवार में किसी तरह का धार्मिक आयोजन हो सकता है जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ मेल-मिलाप का सिलसिला रहेगा. आपके काम की सराहना हर कोई करेगा. आज के दिन वैवाहिक जीवन में खुशी के पल मिलेंगे. लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. सेहत में आज के दिन कुछ ज्यादा ध्यान देना होगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को आज के दिन थोड़ा सतर्क रहना होगा क्योंकि आपके शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं. नई योजना में आज के दिन काम शुरू करना अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन अच्छा और उत्साह से भरा रहेगा. आपके कार्य करने की क्षमता का वरिष्ठ अधिकारी सम्मान करेंगे. वहीं आज के दिन आप किसी पुराने घर-परिवार के रिश्तों को ताजा करेंगे और मेलजोल बढ़ाएंगे. आज के दिन आपको पुराने लेन-देन का निपटारा करना होगा. जो लोग किसी जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े हुए हैं आज के दिन कोई अच्छी डील मिल सकती है.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण करना होगा. साथ कामकाज में ज्यादा निगरानी और सतर्कता बरतनी होगी. साथ आपको किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचना होगा. जो लोग बेरोजगार और किसी नौकरी की तलाश में हैं आज उनको सफलता मिल सकती है. आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चीला रहेगा. किसी के साथ पैसों का लेन-देन बहुत ही समझदारी से करना होगा. वैवाहिक जीवन में आज के दिन आपको साथी के साथ तालमेल और सामंजस्य बैठाकर चलना होगा. छात्रों का मन आज पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगेगा बल्कि किसी दूसरे तरफ ध्यान जाएगा जिस कारण कुछ व्यवधान आ सकता है. सेहत अच्छा रहेगी.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत कुछ लेकर आ रहा है. आपको आज बहुत सारे कामों में थोड़े से ही प्रयासों में अच्छी सफलता मिल सकती है. भाग्य का जबरदस्त साथ मिलेगी जिस कारण से कोई बड़ा मौका आपके हाथ लग सकता है जिसमें आपको अच्छा खासा धन एकत्रित करने में सहायता मिलेगी. कारोबार में आज के दिन अच्छा मुनाफा और डील होने की संभावना है. समाज में आपके रुतबे में बढ़ोतरी होगी और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आज के दिन जिस कार्य में बाधाएं आ रही थी वह बहुत ही आसानी के साथ पूरी होगा. जीवनसाथी के साथ आज मतभेद खत्म होंगे और जो लोग प्रेम जीवन में है उनके लिए साथी की तरफ से घूमाने-फिराने की योजना बन सकती है. लेकिन आपको स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा सतर्क रहना होगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. मन उत्साह और जोश से भरपूर रहेगा. कामकाज में अच्छा मन लगेगा. कार्यस्थल पर आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी और जो लोग नए काम की तलाश में हैं उनको कोई अच्छा काम भी हाथ लग सकता है. आज के दिन समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नई योजना पर काम करने का समय अब आ गया है. आज के दिन आपके लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. जो लोग किसी व्यापार से संबंधित हैं आज के दिन उनको कोई बड़ी डील हासिल हो सकती है. सेहत अच्छी रहेगी और आज के दिन धर्म-कर्म के कामों में मन लगेगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है. आज के दिन आपका जो काम रुका हुआ था वह समय पर पूरा होगा साथ ही जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में लंबित था उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. जो लोग पिछले कई दिनों से नौकरी के लिए परेशान चल रहे थे आज के दिन ऑफर आने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आज दोस्तों और रिश्तेदारों संग मेल-मिलाप का सिलसिला शुरू होगा. लेकिन आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करना होगा. किसी खास योजना के चलते यात्राओं का भी योग बन रहा है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन उनकी मेहनत का फल मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और जोश भरपूर रहेगा. इसके अलावा जो लोग किसी नई योजना पर काम करना चाह रहे हैं उनको अच्छे अवसर मिलेंगे जिससे काम आगे की दिशा में बढ़ेगा. आज वृश्चिक राशि वालों का प्रेम संबंध अच्छा रहेगा और दिनभर पार्टनर संग रोमांस की बातें होंगी. वहीं आज के दिन सगे-संबंधियों के साथ मिलकर किसी तरह की योजना पर काम कर सकते हैं. आज के दिन आपके जीवन में सुखद और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों के सितारे आज के दिन उनके पक्ष में रहेंगे. दिन में कोई बड़ी सफलता और आर्थिक लाभ मिल सकता है. आज के दिन व्यापार में विस्तार की योजनाएं कारगर साबित होंगी. वहीं जो लोग प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में हैं आज के दिन उनको अच्छी सफलता मिल सकती है. आज के दिन आपको वाहन के सुख की प्राप्ति हो सकती है. राजनीति में सक्रिय लोगों को आज के दिन कोई बड़ा पद हासिल हो सकता है. सेहत के मामले में आज का दिन अच्छा नही रहेगा और पेट से संबंधित कोई परेशानी आ सकती है.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. मन परेशान और उलझनों से भरा हुआ होगा. आज के दिन पैसों का नुकसान हो सकता है क्योंकि आज के दिन आपको कार्य में उतनी सफलता नहीं मिलेगी जितनी मिलनी चाहिए. आज के दिन आपको किसी की मदद लेनी पड़ सकती है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपकी जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी. लेकिन इन सबके बावजूद आज दिन में कुछ अच्छी खबरें भी सुनने को मिल सकती है. निवेश से कोई बड़ा और तगड़ा फायदा मिल सकता है. परिवार संग मौज-मस्ती में व्यस्त हो सकते हैं.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों का आज के दिन जोश और मनोबल काफी ऊंचा रहेगा. आज के दिन अधूरे काम पूरे होंगे और भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. कुछ अतिरिक्त काम मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. लेकिन आपको आज के दिन अपने विरोधियों की चालों में आने से बचना होगा नहीं तो उनकी वजह से कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. इसके अलावा आज के दिन आपको अपने गुस्से को काबू में करना होगा. छात्रों के लिए आज का दिन बेहतर साबित होगा. मन पढ़ाई-लिखाई में लगेगा और अच्छी मेहनत आपको कामयाबी दिलाएगी. दांपत्य जीवन में आज के दिन खुशियां व्याप्त होंगी.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कामयाबियों से भरा होगा. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आज के दिन किसी प्रभावशाली लोगों से मेल-मुलाकात का सिलसिला चलेगा. जो लोग नौकरी के लिए प्रयासरत हैं आज के दिन उनको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपको वैवाहिक जीवन में प्रेम और तालमेल दोनों की बना रहेगा. शाम के समय बच्चों संग मौज-मस्ती में बीतेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी लेकिन आज के दिन किसी को धन उधार देने से आपको बचना होगा. आज के दिन छात्रो को उनकी परीक्षा में अच्छे परिणाम की प्राप्ति हो सकती है. परिजनों के साथ अच्छा समय बीतेगा.

Similar News