फेंगशुई के ये पांच उपाय आजमाने से घर पर हमेशा बनी रहती है पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि

आज के समय में घर सिर्फ रहने की जगह नहीं बल्कि हमारी ऊर्जा और मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करता है. अगर घर में पॉजिटिव एनर्जी नहीं है, तो न सिर्फ माहौल भारी लगता है बल्कि सुख-समृद्धि और खुशियों पर भी असर पड़ता है. फेंगशुई, प्राचीन चीनी विज्ञान, इस समस्या का बेहतरीन हल देता है. कुछ आसान और असरदार फेंगशुई उपायों को अपना सकते हैं.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  State Mirror Astro
Updated On : 11 Sept 2025 6:00 AM IST

फेंगशुई एक प्राचीन चीनी वास्तु शास्त्र की विद्या है. यह भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह व्यक्ति के जीवन और घर में फैली नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करके सकारात्मकता, सुख-समृद्धि और तरक्की लाते हैं. फेंगशुई में घर पर फैली नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने कई तरह के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया है.

फेंगशुई के उपाय से करियर-कारोबार में वृद्धि और मानसिक शांति मिलती है. साथ ही फेंगशुई में बताए गए उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. फेंगशुई में घर पर फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कई तरह के कारग उपाय बताए हैं. जिनको करने से शुभ परिणामों की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानते हैं फेंगशुई के कुछ उपायों के बारे में.

लाफिंग बुद्धा को रखने की सही दिशा

फेंगशुई में घर और करियर-कारोबार में तरक्की, सुख-समृद्धि और जीवन में खुशहाली के लिए घर पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति करने का खास महत्व होता है. लाफिंग बुद्धा को घर पर रखने से सफलता की प्राप्ति होती है और आर्थिक स्थिति में मजबूत आती है. चीनी वास्तु शास्त्र फेंग शुई में लाफिंग बुद्धा को घर पर रखने के कुछ नियम होते हैं. इस मूर्ति को घर के ऐसे हिस्से में रखें जहां पर सबसे पहले नजर पड़े.

चीनी सिक्के

फेंगशुई में घर पर सुख-समृद्धि और आय में वृद्धि के लिए चीनी सिक्कों को रखने का खास महत्व होता है. फेंगशुई में चीनी सिक्के बहुत ही प्रभावशाली होते हैं. इसे घर पर रखने से बेफिजूल के खर्चो में कमी आती है और लगातार धन में वृद्धि होती है.

धातु का कछुआ

धन में वृद्धि, सुख-सुविधाओं में इजाफा और संपन्नता के लिए घर पर धातु का कछुआ रखने का विशेष महत्व होता है. चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में घर पर धातु का कछुआ रखने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है. आय के नए-नए स्त्रोतों में इजाफा होता है. ऐसे में धन में बढ़ोतरी के लिए धातु से निर्मित कुछआ को पानी से भरे जार में घर के उत्तर दिशा में रखना चाहिए. उत्तर की दिशा को भगवान कुबेर की दिशा मानी जाती है. इससे उपाय से जीवन में धन की कोई भी कमी नहीं होती.

फालतू सामानों को घर से करें दूर

हर घर में कई तरह के फालतू और न इस्मेमाल होने वाले सामान बिखरे हुए होते हैं. फेंगशुई में इसे अच्छा नहीं माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास बना हुआ होता है. ऐसे में घर पर आर्थिक समृद्धि के लिए उन सामानों को फौरन ही घर से दूर कर देना चाहिए.

फेंगशुई के पौधे

फेंगशुई के अनुसार कुछ पौधों में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने की क्षमता होती है. ऐसे में इनको घर पर रखने से सुख-समृद्धि के साथ सकारात्मक ऊर्जा का वास हमेशा बना रहता है. फेंगशुई में छोटे-छोटे गोल पत्तेवाले जेड पौधे को घर या ऑफिस  में रखना बहुत शुभ होता है,धन लाभ होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

Similar News