शनिवार के ये 5 आसान उपाय, आपको दिलाएंगे धन और समृद्धि और शनिदेव का आशीर्वाद पाएं!

वास्तु शास्त्र का ध्यान रखकर बनी दुकान न केवल व्यापार में सफलता दिलाती है, बल्कि समृद्धि भी लाती है. दुकान के लेआउट, प्रवेश द्वार, बाहरी हिस्से और स्थान की व्यवस्था के लिए वास्तु में विशेष सुझाव दिए जाते हैं, जिससे व्यवसाय अधिक ग्राहकों और मुनाफे को आकर्षित कर सके. यदि आपकी कोई दुकान है, तो उसके वास्तु का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है.;

Shaniwar Ke Upay: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है और इस दिन उनकी पूजा करने से शनि के दोष से बचा जा सकता है. शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए रात में विशेष पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा, शनिवार के दिन पीली सरसों के कुछ उपाय करके आप जीवन की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं धन और समृद्धि पाने के इन प्रभावशाली उपायों के बारे में.

शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ होता है. इस दीपक में कुछ पीली सरसों के दाने डालें और फिर भगवान शनिदेव की आरती करें. इस दिए को शनिदेव के सामने रखकर आरती के बाद पूजा समाप्त करें. याद रखें, शनिदेव की पूजा रात के समय करना चाहिए, दिन में पूजा न करें.

पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाएं

जीवन में तरक्की के लिए शनिवार को सरसों के तेल के दिए में सरसों के दाने मिलाकर जलाएं और उसे पीपल के पेड़ के नीचे रखें. पीपल के पेड़ के नीचे रखा दीपक जीवन के संकटों को दूर करने में मदद करता है. ध्यान दें, दीपक अंधेरा होने के बाद ही जलाएं.

आर्थिक लाभ के उपाय

एक पीले कपड़े में 11 पीले सरसों के दाने और 11 सिक्के बांधकर घर में पैसों वाली जगह पर रखें. इसके बाद शनिवार को इन पीली सरसों के दानों को सरसों के तेल में मिलाकर पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं. ऐसा करने से आर्थिक लाभ की संभावना बढ़ जाती है.

नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति

घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए शनिवार की रात को पीली सरसों के दाने का छिड़काव करें. इस उपाय से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा.

काली नजर से सुरक्षा

घर को काली नजर से बचाने के लिए काले कपड़े में पीली सरसों के दानों को बांधकर घर के किसी कोने में रखें. इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होगा. 

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News