Dhanteras 2024: धनतेरस की रात करें ले ये टोटके, होगी मां लक्ष्मी की कृपा और धन वृद्धि

धनतेरस से दीपावली के शुभ पर्व का आरंभ होता है और इसे धन और समृद्धि के लिए खास माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस की रात तांत्रिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होती है और तंत्र शास्त्र में इस रात कुछ विशेष उपाय करने का उल्लेख मिलता है, जो जीवन की आर्थिक समस्याओं को दूर कर सकते हैं.;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 29 Oct 2024 6:27 PM IST

Dhanteras 2024: धनतेरस से दीपावली के शुभ पर्व का आरंभ होता है और इसे धन और समृद्धि के लिए खास माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस की रात तांत्रिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होती है और तंत्र शास्त्र में इस रात कुछ विशेष उपाय करने का उल्लेख मिलता है, जो जीवन की आर्थिक समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं धनतेरस की रात किए जाने वाले कुछ असरदार उपाय जिनसे आप सुख-समृद्धि में वृद्धि कर सकते हैं.

आर्थिक सफलता के लिए दीपक जलाएं

धनतेरस की रात 13 घी के दीपक जलाकर उनमें एक-एक कौड़ी डालें और उन्हें आंगन में रखें. रात के समय दीपकों से कौड़ियां निकालकर घर के किसी कोने में चुपचाप गाड़ दें. ऐसा करने से घर में धन की बरकत बनी रहेगी और कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.

गोमती चक्र का उपाय

धनतेरस की शाम लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा में 5 गोमती चक्र रखें और उन पर चंदन व केसर से महालक्ष्मी का नाम लिखें. पूजा के बाद, गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर अलमारी या तिजोरी में रखें. इस उपाय से धन की वृद्धि होती है और माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

किन्नर से सिक्का प्राप्त करें

धनतेरस या दिवाली की शाम यदि कोई किन्नर मिले, तो उसे दान दें और एक सिक्का वापस मांगें. इस सिक्के को पर्स या धन स्थान पर रखें. इससे धन की कमी नहीं होती और आपके सभी कार्य पूरे होते हैं.

चावल का उपाय

धनतेरस की शाम हल्दी और केसर से रंगे 21 साबुत चावल के दानों को लाल कपड़े में बांधकर मुख्य दरवाजे पर लटकाएं. इस उपाय से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. साथ ही, एक मुट्ठी चावल का दान जरूर करें.

अचानक धन प्राप्ति का उपाय

धनतेरस की शाम बरगद की जटा में गांठ लगाएं और पांच कौड़ियों पर हल्दी का तिलक कर अपने ऊपर से उतारकर किसी जरूरतमंद को दें. इससे अचानक धन लाभ होता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News