Choti Diwali 2024: 13 या 14 छोटी दिवाली पर घर कितने दिए जलाने चाहिए, जानें महत्व

छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का पर्व इस साल 30 अक्टूबर, बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन घर में विशेष स्थानों पर 14 दीये जलाने की परंपरा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इन 14 दीयों का महत्व अक्षय सुख-समृद्धि और परिवार की सुरक्षा से जुड़ा है. माना जाता है कि इन दीपों के प्रकाश से न केवल घर में सकारात्मकता बढ़ती है, बल्कि यमराज की कृपा से जीवन में अनहोनी का भय भी दूर रहता है.;

Choti Diwali 2024: छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का पर्व इस साल 30 अक्टूबर, बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन घर में विशेष स्थानों पर 14 दीये जलाने की परंपरा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इन 14 दीयों का महत्व अक्षय सुख-समृद्धि और परिवार की सुरक्षा से जुड़ा है. माना जाता है कि इन दीपों के प्रकाश से न केवल घर में सकारात्मकता बढ़ती है, बल्कि यमराज की कृपा से जीवन में अनहोनी का भय भी दूर रहता है.

यमराज, मां काली और श्रीकृष्ण के लिए दीप

शास्त्रों के अनुसार, छोटी दिवाली पर पहला दीया मृत्यु के देवता यमराज के निमित्त जलाना शुभ माना गया है. इसके बाद दूसरा दीया मां काली और तीसरा भगवान श्रीकृष्ण के लिए जलाया जाता है. यह तीनों दीये विशेष पूजन का हिस्सा होते हैं और इनसे घर में सुरक्षा, शक्ति और शांति का संचार होता है.

मुख्य द्वार और अन्य महत्वपूर्ण स्थान

इसके बाद चौथा दीया घर के मुख्य द्वार पर लगाया जाता है ताकि घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सके. पांचवां दीया घर की पूर्व दिशा में जलाना शुभ माना जाता है. रसोई में मां अन्नपूर्णा के लिए छठा दीया जलाना चाहिए जो कि घर में अन्न-धान्य की बरकत बनाए रखने का प्रतीक है.

तुलसी पौधा, छत और अन्य स्थान

सातवां दीया घर की छत पर जलाना शुभ होता है ताकि आकाश से सकारात्मक ऊर्जा का आह्वान हो सके. आठवां दीया तुलसी पौधे के पास रखें, जो कि घर की शुद्धता और सकारात्मकता का प्रतीक है. बाकी बचे दीयों को घर की बालकनी, सीढ़ियों या अन्य स्थानों पर जलाना चाहिए. यह दीये सरसों के तेल में रूई की बत्ती से जलाने की परंपरा है, जिससे इनकी रोशनी दूर-दूर तक फैले और घर में सकारात्मकता का संचार हो. पहले अपने इष्टदेव के सामने घी का दीया जलाएं और उसके बाद इन 14 दीयों को घर के विभिन्न स्थानों पर सजाएं.


choti diwali 2024, How many diyas burn in Diwali, How many diyas are lit on Narak Chaturdashi ,How many diyas to light on Dhanteras, How many diyas should be lit in pooja room

Similar News