Diwali 2024: दिवाली से पहले इन 6 चीजों को घर से हटा लें, वरना कभी नहीं मिलेगी लक्ष्मी की कृपा!

दीवाली का त्योहार करीब है और हर घर में सफाई का काम जोरों पर है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली से पहले घर की सफाई करना न सिर्फ शुभ होता है, बल्कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है. खासकर कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें अगर घर में रखा जाए, तो आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति प्रभावित हो सकती है.;

Diwali 2024: दीवाली का त्योहार करीब है और हर घर में सफाई का काम जोरों पर है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली से पहले घर की सफाई करना न सिर्फ शुभ होता है, बल्कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है. खासकर कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें अगर घर में रखा जाए, तो आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति प्रभावित हो सकती है. अगर आप चाहते हैं कि इस दीवाली देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे, तो इन 6 चीजों को तुरंत घर से बाहर करें.

जंग लगा हुआ लोहा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जंग लगा हुआ लोहे का सामान रखना शनि के प्रकोप को बढ़ाता है. ये आपके जीवन में बाधाएं और नकारात्मकता लाता है. इसलिए दिवाली की सफाई करते समय इसे जरूर बाहर निकालें.

बंद या खराब घड़ियां

अगर घर में बंद या खराब घड़ियां पड़ी हैं, तो ये आपके जीवन की प्रगति को रोकती हैं. वास्तु के अनुसार, बंद घड़ी घर में नकारात्मकता लाती है और जीवन में ठहराव पैदा करती है. इस दीवाली पर इन्हें घर से बाहर करें.

फटे-पुराने जूते

पुराने और फटे हुए जूते घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. ये आपके जीवन की समृद्धि को बाधित करते हैं. इसलिए इस दीवाली पर इन्हें हटाना बेहद जरूरी है.

खंडित मूर्तियां

घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां रखना अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार, खंडित मूर्तियां रखने से देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर नहीं होती. इन्हें किसी पवित्र स्थान पर विसर्जित करें.

पुराने रद्दी अखबार

पुराने अखबार घर में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. यह घर की सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है। दिवाली की सफाई में इन्हें हटा दें.

टूटा हुआ शीशा या कांच

टूटे हुए कांच और क्रॉकरी से घर में नकारात्मकता आती है. वास्तु के अनुसार, घर में टूटे सामान को रखना अशुभ होता है, इसे तुरंत हटा देना चाहिए. इस दिवाली, इन वस्तुओं को घर से हटाकर सकारात्मक ऊर्जा का स्वागत करें.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News