सोना- चांदी के अलावा झाडू भी है धनतेरस के दिन महत्वपूर्ण, आज के दिन क्या करने से होगी धन वर्षा?

आज 29 अक्टूबर को भारत में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. आज का दिन बहुत महतत्व रखता है. इस दिन लोग स्वास्थ्य, धन और उन्नति की कामना करते हैं. आइए जानते हैं कि आज के दिन हमें क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए, कौन सा सामान खरीदने से धाम लाभ होता है और आज का पूजा का शुभ मुहर्त क्या है?;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 29 Oct 2024 8:35 AM IST

Dhanteras 2024: धनतेरस, जिसे धन त्रयोदशी भी कहा जाता है, दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. यह दिन धन, सुख-समृद्धि और आरोग्य का प्रतीक है. माना जाता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश और औषधियां लेकर प्रकट हुए थे, जो आरोग्य और सुख-समृद्धि के प्रतीक हैं. इसलिए, धनतेरस पर लोग स्वास्थ्य, धन और उन्नति की कामना करते हैं.

धनतेरस के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त विशेष महत्व रखता है. इस दिन लक्ष्मी पूजा के साथ-साथ भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है. शुभ मुहूर्त में पूजा करना अति लाभकारी माना जाता है.

शुभ मुहर्त

आज पूजा का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर शाम 6:31 मिनट से लेकर रात 8:13 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप पूजा कर सकते हैं.

आज के दिन क्या करें

धन या आभूषण खरीदें: आज के दिन नए बर्तन, आभूषण, या अन्य धातुओं से बनी वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है. यह आपके घर में संपत्ति और समृद्धि को आकर्षित करता है.

दीप जलाएं: आज की रात घर के हर कोने में दीप जलाना चाहिए, ताकि नकारात्मक ऊर्जा दूर हो और घर में सकारात्मकता और संपन्नता का वास हो.

भगवान धन्वंतरि की पूजा: स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा करें और अपने परिवार के स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें.

स्वच्छता का ध्यान रखें: घर की साफ-सफाई करें और लक्ष्मी जी का स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं. इसे समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.

आज के दिन क्या न करें

नकारात्मक विचारों से दूर रहें: आज के दिन किसी भी प्रकार के झगड़े, विवाद या नकारात्मकता से बचें.

कर्ज ना लें: आज के दिन किसी से उधार या कर्ज लेना अशुभ माना जाता है. इससे आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है.

धार्मिक स्थानों की सफाई न करें: पूजा स्थल और मंदिर की सफाई धनतेरस के दिन नहीं की जानी चाहिए.

अपशब्दों का प्रयोग ना करें: आज के दिन सकारात्मक सोच और मीठे शब्दों का उपयोग करना चाहिए.

धनतेरस के दिन क्या खरीदना होगा शुभ?

धनतेरस के दिन खरीदारी का विशेष महत्व होता है क्योंकि इसे संपत्ति, समृद्धि और सुख-शांति का प्रतीक माना जाता है.आज के दिन कुछ खास चीजें खरीदने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

सोना और चांदी

सोने और चांदी के आभूषण या सिक्के खरीदना सबसे शुभ माना जाता है. इन्हें मां लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक समझा जाता है. माना जाता है कि सोना और चांदी धन और संपत्ति में वृद्धि करते हैं.

धातु के बर्तन

धनतेरस पर धातु, विशेषकर पीतल, तांबा या स्टील के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. यह घर में समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक है. बर्तन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें खाली घर न लाएं, कुछ चावल या पानी डालकर घर लाना शुभ माना जाता है.

झाड़ू

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी बहुत लाभकारी माना गया है. झाड़ू को घर से नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता को दूर करने का प्रतीक माना जाता है. नया झाड़ू लक्ष्मी जी के स्वागत का प्रतीक है.

मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति

धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदें. इन्हें दिवाली के दिन पूजा स्थान पर स्थापित करना और पूजा करना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है.

लक्ष्मी-गणेश के सिक्के

चांदी के लक्ष्मी-गणेश के सिक्के भी धनतेरस पर खरीदना शुभ होता है. ये आर्थिक समृद्धि का प्रतीक हैं और इनकी पूजा करने से घर में धन का वास होता है.

गाड़ी या इलेक्ट्रॉनिक सामान

धनतेरस का दिन नए वाहन, जैसे कार या बाइक, और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, आदि खरीदने के लिए भी शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है.

Similar News