Akshaya Navami 2024: अक्षय नवमी पर ये तेल का दीया जलाएं, पा सकते हैं भगवान विष्णु की असीम कृपा!
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाने वाली अक्षय नवमी विशेष महत्व रखती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ आंवले के पेड़ की पूजा भी लाभकारी मानी जाती है. इस दिन एक खास तेल का दीया जलाने से कई शुभ फलों की प्राप्ति होती है. तो चलिए जानते हैं कि अक्षय नवमी पर कौन सा तेल का दीया जलाना चाहिए और इसके क्या लाभ हो सकते हैं.;
Akshaya Navami 2024: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाने वाली अक्षय नवमी विशेष महत्व रखती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ आंवले के पेड़ की पूजा भी लाभकारी मानी जाती है. इस दिन एक खास तेल का दीया जलाने से कई शुभ फलों की प्राप्ति होती है. तो चलिए जानते हैं कि अक्षय नवमी पर कौन सा तेल का दीया जलाना चाहिए और इसके क्या लाभ हो सकते हैं.
आंवले के तेल का दीया
अक्षय नवमी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय आंवले के तेल का दीया जलाना चाहिए. आंवले के पेड़ की पूजा के साथ इसका तेल जलाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. आंवले के तेल का दीया जलाने से शुक्र और बुध ग्रह भी मजबूत होते हैं, जो आपके जीवन में सुख-समृद्धि और मानसिक शांति का कारण बनते हैं.
धन और बुद्धि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आंवले के पेड़ में शुक्र और बुध ग्रह का वास होता है. शुक्र ग्रह का मजबूत होना धन, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति कराता है, जबकि बुध का मजबूत होना बुद्धि को तीव्र बनाता है. इससे याददाश्त में सुधार होता है और मानसिक तनाव भी दूर होता है. इसलिए अक्षय नवमी पर आंवले के तेल से दीया जलाने से इन ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं.
अगर आंवले का तेल न हो तो क्या करें?
यदि आपके पास आंवले का तेल उपलब्ध नहीं है, तो आप सरसों के तेल से दीया जलाएं इसके बाद उसमें आंवले की कुछ पत्तियां या आंवले की छाल डाल दें. यह उपाय भी बेहद शुभ माना जाता है और लाभकारी रहता है.
अक्षय नवमी के दिन आंवले के तेल का दीया जलाकर आप भगवान विष्णु की कृपा और ग्रहों के शुभ प्रभाव को अपने जीवन में आकर्षित कर सकते हैं.\डिस्क्लेमर:
यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.